20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद ने राष्ट्रीय फलक पर लाया पूर्णिया को

पूर्णिया: देश स्तर पर आयोजित रामकृष्ण मिशन की प्रवेश परीक्षा में पूर्णिया का इकलौता अरविंद है जिसने सफलता का परचम लहरा कर पूर्णिया को एक बार फिर से राष्ट्रीय फलक पर ला दिया है. उसने पहली दफा में ही सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया है कि जज्बे के आगे अर्थाभाव अथवा कोई दुविधा […]

पूर्णिया: देश स्तर पर आयोजित रामकृष्ण मिशन की प्रवेश परीक्षा में पूर्णिया का इकलौता अरविंद है जिसने सफलता का परचम लहरा कर पूर्णिया को एक बार फिर से राष्ट्रीय फलक पर ला दिया है.

उसने पहली दफा में ही सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया है कि जज्बे के आगे अर्थाभाव अथवा कोई दुविधा भी खास मायने नहीं रखता. देश भर में चयनित 93 छात्रों में एक छात्र अरविंद कुमार है. वह घर से काफी गरीब है. वह मूल रूप से अररिया जिले के पलासी थाना अंतर्गत चौड़ी गांव का रहने वाला है.

उसके पिता कमल साह एक साधारण किसान हैं. अरविंद पूर्णिया में अपने चाचा के पास रह कर साग-सत्तू खाकर रहता था. लगातार 14 महीना तक उसने एक ही परीक्षा की कड़ी तैयारी की. उसने इस सफलता का राज बताते हुए कहा कि जुनून उसका अपना था और दिशा निर्देश अपने गुरु ड्रीम एचीवर के निदेशक एचएस झा का बताया जिन्होंने उसे हर तरह से रास्ता दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें