15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर सिलिंडर रख जाम किया मुख्य मार्ग

बांका: स्थानीय प्रतिज्ञा इंडेन गैस एजेंसी के उपभोक्ता उस वक्त आक्रोशित हो गये जब गुरुवार को एजेंसी को बंद पाया. आक्रोशित उपभोक्ताओं का आरोप था कि पिछले दो-दो माह से किसी भी उपभोक्ता को एजेंसी के द्वारा गैस मुहैया नहीं कराया जा रहा है. एजेंसी का कहना है कि इंडेन ऑयल और उनके बीच कुछ […]

बांका: स्थानीय प्रतिज्ञा इंडेन गैस एजेंसी के उपभोक्ता उस वक्त आक्रोशित हो गये जब गुरुवार को एजेंसी को बंद पाया. आक्रोशित उपभोक्ताओं का आरोप था कि पिछले दो-दो माह से किसी भी उपभोक्ता को एजेंसी के द्वारा गैस मुहैया नहीं कराया जा रहा है. एजेंसी का कहना है कि इंडेन ऑयल और उनके बीच कुछ महीनों से आर्थिक समस्या है, जिस कारण डिलिवरी नहीं हो पा रही थी. अब मामले को सुलझा लिया गया है. 13 जनवरी को एक ट्रक गैस सिलिंडर आने वाला था, लेकिन नहीं आया, जिस कारण यह मामला हुआ.
बांका-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित प्रतिज्ञा गैस एजेंसी को गुरुवार को 11 बजे बंद देख उपभोक्ता परेशान हो गये. उपभोक्ताओं का कहना था कि एक तो पिछले दो महीने से एजेंसी के द्वारा गैस नहीं दिया जा रहा है. गुरुवार को उनलोगों को गैस देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन एजेंसी बंद था. धीरे-धीरे उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने लगी और मामला गरम होता गया. सबसे पहले लोग आक्रोशित होकर एजेंसी के बाहर नारेबाजी करने लगे. काफी देर हो हल्ला होने के बाद भी जब एजेंसी का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा तो लोग उग्र हो गये और बांका-देवघर मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने बीच सड़क पर अपने अपने सिलिंडर को रख कर सड़क को जाम कर दिया. करीब एक घंटे के जाम के बाद मौके पर टाउन थाना के वसंत सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपभोक्ताओं को समझाने की कोशिश करने लगे.
पुलिस के समझाने के बाद भी उपभोक्ता नहीं माने इस बीच दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एसआइ वसंत सिंह ने गैस एजेंसी के प्रोपराइटर से बात की और लोगों को जानकारी दे जाम को खत्म कराया. एजेंसी की प्रोपराइटर प्रतिज्ञा देवी ने बताया कि इंडियन ऑयल और उनके बीच पैसे की लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था. बार बार पैसे देने के बाद भी गैस की डिलिवरी नहीं हो रही थी. पिछले एक महीने से लगातार परेशान रहने के बाद 13 जनवरी को एक ट्रक गैस एजेंसी आ रहा था, लेकिन इस बीच पर्व पड़ने के कारण यह परेशानी हुई है. उपभोक्ताओं से अपील है कि अब धीरे धीरे सभी को गैस मुहैया करा दी जायेगी. इस वक्त एक ट्रक गैस ही आ रही है. इस लिए शांतिपूर्वक गैस लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें