टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि गुरुवार प्रात: स्थानीय डे मार्केट सब्जी मंडी के निकट स्थानीय लोगों ने विनोद चौहान को मोटरसाइकिल चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा तथा दिवा गश्त पर निकली स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ के क्रम में विनोद ने पुलिस को बरगलाने का काफी प्रयास किया, परंतु आखिरकार उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
विनोद से पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस की सहायता से उसके एक अन्य साथी अफाक अली इस्लामपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया तथा अफाक के घर में छुपा कर रखी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली. थानाध्यक्ष श्री अहमद ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात विनोद चौहान के विरुद्ध स्थानीय थाना में मामला दर्ज है तथा इनमें से कई मामलों में वह जेल भी जा चुका है.अफाक अली के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 156/12 दर्ज है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों कुख्यात को जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही है.