कुढ़नी केशोपुर मधौल निवासी मिथिलेश राय के अतिक्रमण के मामले में सीओ का विगत जनता दरबार में स्पष्टीकरण व वेतन बंद करने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर इनके वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाते हुए प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया गया.
मीनापुर प्रखंड के सिवाई पट्टी निवासी मो अली अहमद के मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के रिपोर्ट नहीं देने पर वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया. बंदरा प्रखंड के सुंदरपुर रतवारा निवासी उमेश सहनी के अतिक्रमण के शिकायत के मामले में सीओ के सदेह जनता दरबार में उपस्थित होने के आदेश का अवहेलना करने पर प्रपत्र क गठित करने व विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये गया. बोचहां के कर्णपुर के किरण देवी के शिकायत का निष्पादन नहीं होने पर बोचहां सीओ का वेतन बंद करते हुए आरोप पत्र गठित करने का आदेश दिया गया.
विशुनपुर चांद के चुल्हिया देवी के मामले में मुशहरी सीओ का दोबारा वेतन बंद कर प्रपत्र क गठित करने ा आदेश दिया गया. गायघाट बीडीओ को बार – बार स्मार के बाद भी रिपोर्ट नहीं देने पर अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है. जनता दरबार में डीडीसी कॅवल तनुज, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानू प्रताप सिंह समेत सभी अधिकारी उपस्थित थे.