बैठक के बाद संवाददाताओं से मुखातिब श्री बसु ने आरोप लगाया कि सारधा कांड की सीबीआइ जांच और एक के बाद एक तृणमूल नेताओं पर गिरनेवाली गाज से पार्टी व भाजपा के बीच अंदरूनी समझौते की संभावना प्रबल होती जा रही है. इधर शरणार्थी राहत व पुनर्वास मंत्री मंजुल कृष्ण के तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने पर श्री बसु ने कहा कि यह तो महज शुरुआत है. सारधा कांड की जांच के बाद तृणमूल का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है. यही वजह है कि तृणमूल खेमे के नेता भाजपा की ओर जाने का मन बना रहे हैं. बनगांव लोकसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव पर वाम मोरचा द्वारा जल्द उम्मीदवार के नाम की घोषणा किये जाने की बात भी कही.
Advertisement
सारधा घोटाला मामला : मुकुल के खिलाफ लामबंद हुए विरोधी दल
सीबीआइ से क्यों कतरा रहे हैं मुकुल : विमान कोलकाता: राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु का कहना है कि मुकुल राय सीबीआइ अधिकारियों से मिलने से क्यों डर रहे हैं? सीबीआइ द्वारा तलब किये जाने के बाद वापस नयी दिल्ली चले जाना क्या उचित है? मुकुल राय ने संवाददाताओं को कहा था […]
सीबीआइ से क्यों कतरा रहे हैं मुकुल : विमान
कोलकाता: राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु का कहना है कि मुकुल राय सीबीआइ अधिकारियों से मिलने से क्यों डर रहे हैं? सीबीआइ द्वारा तलब किये जाने के बाद वापस नयी दिल्ली चले जाना क्या उचित है? मुकुल राय ने संवाददाताओं को कहा था कि वह किसी अनैतिक कार्यो में लिप्त नहीं हैं. ऐसे में उनके सीबीआइ अधिकारियों से मिलने में देरी क्यों हो रही हैं? गुरुवार को वाम मोरचा राज्य कमेटी की बैठक हुई.
पार्थ ने दी धमकी
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने धमकी दी कि सारधा चिटफंड मामले में यदि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय को गिरफ्तार किया गया, तो वे लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन केवल कोलकाता में नहीं, वरन जिलों में भी होगा. श्री चटर्जी ने आइएनटीटीयूसी की सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक साजिश के तहत तृणमूल कांग्रेस को नष्ट करने की साजिश रच रही है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस इससे नष्ट नहीं होगी. तृणमूल नेताओं पर लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा कि यदि कोई दोष करे, तो उसे सजा दें, लेकिन परेशान नहीं करें. उन्होंने कहा कि केवल गंदी राजनीति के कारण सीबीआइ र्दुव्यवहार कर रही है.
भाजपा व मीडिया रच रहे हैं साजिश : ममता
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा के खिलाफ हल्ला बोला है. गुरुवार को सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के माध्यम से उन्होंने कहा कि केंद्र की एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी जिस प्रकार से तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ राजनीति के तहत कार्रवाई करा रही है, यह काफी दुखद है. इस प्रकार से कोई केंद्रीय पार्टी क्षेत्रीय पार्टी को हानि या उसके खिलाफ झूठा आरोप नहीं लगा सकती है. यह देश के गणतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के बराबर है. भाजपा का लाभ नहीं लेते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की यह सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी, यहां मीडिया के एक धड़े के साथ मिल कर बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी को बदनाम करने में जुटी हुई है. बिना किसी ठोस सबूत या प्रमाण के ही सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं व मंत्रियों को फंसाया जा रहा है और उनको बदनाम किया जा रहा है. यह हमारे गणतंत्र के लिए काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पार्टी को इस प्रकार की राजनीति से बचना चाहिए, क्योंकि भविष्य में इसके परिणाम काफी हानिकारक हो सकते हैं.
सारधा घोटाले का आरोपी होगा रिहा
एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को मनोज नागेल की रिहाई का आदेश दिया, जिसे पश्चिम बंगाल पुलिस ने सारधा घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. सत्र अदालत के न्यायाधीश अरविंद मिश्र ने कहा कि नागेल को सीबीआइ द्वारा यहां पेश किये जाने के बाद रिहा किया जायेगा. सीबीआइ के वकील ने दलील दी कि नागेल को रिहा किया जा सकता है, क्योंकि उसका नाम अभी तक तय आरोपपत्र में नहीं है और उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है. उसे सारधा टूर्स एंड ट्रैवल्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह सारधा समूह का कर्मचारी था. वकील ने कहा कि अगर अदालत उसे रिहा करती है, तो सीबीआइ को कोई आपत्ति नहीं है. सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन और उनकी सहयोगी देबजानी मुखर्जी को 28 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement