13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 को नक्सली बंद

किरीबुरू : चौपारण थाना क्षेत्र के गया से सटे झारखंड-बिहार सीमा के जंगल में पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत के विरोध में नक्सलियों ने 17 जनवरी को झारखंड-बिहार बंद आहूत किया है. बंद को लेकर गुरुवार की सुबह से ही सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवान सर्च अभियान चला रहे हैं. […]

किरीबुरू : चौपारण थाना क्षेत्र के गया से सटे झारखंड-बिहार सीमा के जंगल में पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत के विरोध में नक्सलियों ने 17 जनवरी को झारखंड-बिहार बंद आहूत किया है.
बंद को लेकर गुरुवार की सुबह से ही सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवान सर्च अभियान चला रहे हैं. विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. गुरुवार की सुबह भारी संख्या में जवान पैदल गश्त करते हुए सारंडा जंगल में प्रवेश घुसे. बंद शुक्रवार रात 12 बजे से प्रभावी होगा. नक्सली बंद को लेकर पुलिस व सीआरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशनों समेत सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि बंद के दौरान नक्सली मारे गये साथियों के विरोध में विभिन्न क्षेत्रों में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
पिछले दिनों मुठभेड़ में पुलिस ने तीन माओवादियों को चौपारण थाना क्षेत्र में उस समय मार गिराया था, जब वे बैठक कर रहे थे. उनके शवों के साथ पुलिस ने 1-एसएलआर, 1-इंसास, 1-थ्री-नॉट थ्री राइफल, लगभग साढ़े छह लाख रुपये व भारी मात्र में कारतूस बरामद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें