9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची के सामने मां से गैंगरेप

मालदा: पति द्वारा छोड़ दी गयी एक 23 वर्षीय महिला को हथियार दिखा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. घटना मालदा के चांचल थानांतर्गत तीनघड़िया गांव की है. गांव के एक कलवर्ट के नीचे महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसे व उसकी बच्ची को जान से भी मारने की कोशिश की गयी. महिला व […]

मालदा: पति द्वारा छोड़ दी गयी एक 23 वर्षीय महिला को हथियार दिखा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. घटना मालदा के चांचल थानांतर्गत तीनघड़िया गांव की है. गांव के एक कलवर्ट के नीचे महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसे व उसकी बच्ची को जान से भी मारने की कोशिश की गयी. महिला व बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचने लगे और तीनों युवक वहां से भाग गये. गुरुवार को दुष्कर्म की पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ चांचल थाने में शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने बताया कि गाजोल थाना के मैनागांव निवासी महिला की शादी डेढ़ साल पहले हरिशचंद्रपुर थाना के मालाहार गांव निवासी रफिकुल इसलाम के साथ हुई थी. मजदूर रफिकुल इसलाम शादी के नौ महीने बाद ही अपनी पत्नी को छोड़ कर भाग गया था. उस वक्त वह पांच महीने की कोख से थी. पति के चले जाने के बाद वह मालाहार गांव में एक झोलाछाप चिकित्सक के पास रहती थी. बाद में उसने एक कन्या को जन्म दिया. बुधवार रात को वह अपनी चार महीने की बेटी को लेकर मालाहार गांव से रतुआ थाना के सामसी इलाके में डॉक्टर दिखाने आयी थी. जांच में काफी देर हो जाने के कारण उसे सामसी स्टेशन पर ट्रेन नहीं मिली. वह स्टेशन के बाहर गाड़ी का इंतजार कर रही थी. तभी उसकी मुलाकात उसके पति के पुराने दोसत मानारुल इसलाम से हुई. उसने मदद के बहाने उसने उसे अपने घर ले जाने के बहाने बाइक में बिठाया और तीनघड़ियां गांव में एक कलवर्ट के नीचे ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया.

वहां और दो युवक थे. उनलोगों ने भी उसके बच्ची के सामने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में बच्ची रोने की आवाज सुन कर ही आसपास के लोग वहां पहुंचे.
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि मानारुल ने उसे कहा था कि रात को उसके घर में रहने की व्यवस्था कर देगा और सुवह गाड़ी पकड़ा देगा. उसपर उसने भरोसा कर लिया था. उसने बताया कि बाकी दो युवकों में एक को उसने पहचान लिया है, उसका नाम मणि शेख है. वह भी उसके पति का दोस्त है. उनलोगों ने उसकी बच्ची को मार डालने की धमकी देकर उसके साथ गैंगरेप किया. इधर, चांचल थाना के एसडीपीओ कौस्तवद्वीप आचार्य ने बताया कि पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच करायी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें