10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता नौ शिक्षक होंगे सम्मानित

पटना: शिक्षक दिवस के दिन पांच सितंबर को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बिहार के नौ शिक्षकों को बिहार सरकार सम्मानित करेगी. 20 जनवरी को शिक्षा विभाग में एक समारोह में इन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा और उन्हें 30-30 हजार रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा. यह राशि उन्हें बिहार सरकार की ओर से दी […]

पटना: शिक्षक दिवस के दिन पांच सितंबर को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बिहार के नौ शिक्षकों को बिहार सरकार सम्मानित करेगी. 20 जनवरी को शिक्षा विभाग में एक समारोह में इन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा और उन्हें 30-30 हजार रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा.

यह राशि उन्हें बिहार सरकार की ओर से दी जायेगी. इससे पहले राष्ट्रपति पुरस्कार में उन्हें 25 हजार रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र और शॉल मिल चुका है.

राष्ट्रपति पुरस्कार से राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलसी मोहनपुर सकरा (मुजफ्फरपुर) के प्रभारी प्रिंसिपल उमेश प्रसाद ठाकुर, आदर्श आवासीय मध्य विद्यालय शिक्षक संघ, सहरसा के प्राचार्य प्रभात कुमार मिश्र, मध्य विद्यालय उद्वंतनगर, भोजपुर की प्राचार्या डॉ विजया पांडेय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाडी कैलाशपुर पश्चिमी चंपारण के प्राचार्य मोहन प्रसाद, आदर्श मध्य विद्यालय कौवाकोल, नवादा के प्राचार्य अनूप प्रसाद यादव, टाउन प्लस टू विद्यालय, आरा के सहायक शिक्षक डॉ योगेंद्र सिंह, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, पटना सिटी के असिस्टेंट टीचर अंजू किशोर प्रसाद, एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय कॉलोनी, कटिहार के प्राचार्य डॉ नदीम अहमद और बेगूसराय के उर्दू शिक्षक मो खालिद हुसैन को सम्मानित किया गया था. इन सभी शिक्षकों को शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल 20 जनवरी को विभाग में सम्मानित करेंगे और 1992 से दो साल की सेवा बढ़ाने के बदले (राष्ट्रपति सम्मान वाले को) दिया जा रहा आर्थिक लाभ 30 हजार रुपये दिये जायेंगे. उधर, पांच सितंबर को राज्य सरकार ने शिक्षक दिवस समारोह में 14 शिक्षकों को सम्मानित किया था. उन्हें सम्मान के रूप में सरकार ने प्रशस्ति पत्र, शॉल और 25 हजार रुपये का चेक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें