13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध यूनिवर्सिटी कर्मी आज से हड़ताल पर,सं

– 44 अंगीभूत कॉलेजों में दो दिनों तक नहीं होगा कोई काम – मांग नहीं मानी, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी संवाददाता,पटनाबिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने मगध विश्वविद्यालय के 44 अंगीभूत कॉलेजों में शुक्रवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. अगले दो दिनों तक कॉलेज में काम काज ठप रहेगा. […]

– 44 अंगीभूत कॉलेजों में दो दिनों तक नहीं होगा कोई काम – मांग नहीं मानी, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी संवाददाता,पटनाबिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने मगध विश्वविद्यालय के 44 अंगीभूत कॉलेजों में शुक्रवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. अगले दो दिनों तक कॉलेज में काम काज ठप रहेगा. कर्मचारी मगध यूनिवर्सिटी मुख्यालय पर धरना देंगे. मांग नहीं मानी गयी,तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं. इस संबंध में निर्णय सात फरवरी की बैठक में होगी. महासंघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सरकार के द्वारा आदेश जारी करने बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा एसीपी व एमएससीपी लाभ का नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक विवि द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर उसे सरकार के पास नहीं भेजा जायेगा तब तक सरकार बजट में राशि का प्रावधान नहीं करेगी और कर्मचारियों को उसका लाभ नहीं मिलेगा. गंगा प्रसाद झा ने कहा कि इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन और शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक बैठक के लिए समय नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि विवि में सरकारी आदेश के अनुरूप एक भी ऑफिसर और कर्मचारी नहीं है. अधिकतर अधिकारी शिक्षक हैं. कर्मचारी या तो अनुकंपा पर हैं या फिर आउटसोर्सिंग से बहाल किये हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो दो दिनों की हड़ताल के बाद भी उनका आंदोलन जारी रहेगा. कॉलेज कर्मियों की मुख्य मांगें : सेवा संपुष्टि, एसीपी योजना लागू करें,अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, पूर्ण वेतन भुगतान, सभी कोटि के कर्मियों का सेवांत लाभ व सीनेट का चुनाव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें