पटना: बिहार भाजपा इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ किए गए कटाक्ष से संबंधित ऑडियो कैसेट जनता को सुनाएगी.
Advertisement
भाजपा ने खेला नया दांव, नीतीश के लालू पर किये कटाक्ष का कैसेट जनता को सुनायेगी
पटना: बिहार भाजपा इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ किए गए कटाक्ष से संबंधित ऑडियो कैसेट जनता को सुनाएगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी राजग […]
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी राजग शासनकाल के दौरान नीतीश कुमार के लालू प्रसाद के खिलाफ किए गए कटाक्ष से संबंधित ऑडियो कैसेट जनता को सुनाएगी.मकर संक्रांति के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर आयोजित भोज के अवसर पर पत्रकारों से सुशील ने कहा कि इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वे नीतीश और लालू के साथ आने की सच्चाई जनता के सामने रखेंगे.
भाजपा का ऑडियो कैसेट नीतीश के अपनी संपर्क यात्र के दौरान नरेंद्र मोदी के कालाधन वापस लाने, किसानों को उनकी उपज पर बोनस देने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के वादे से संबंधित ऑडियो कैसेट जनता को सुनाया था.राजग शासनकाल के दौरान नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘नीतीश के प्रश्नों का जवाब नरेंद्र मोदी अगले लोकसभा चुनाव में देंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हम नीतीश पर प्रश्न दागेंगे कि उन्होंने राजग पर जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात किया जिसके कारण राज्य में कुशासन की स्थिति उत्पन्न हुई.
गत 22 दिसंबर को दिल्ली में पुराने जनता परिवार के धरने के दौरान भी नीतीश ने नरेंद्र मोदी के कालाधन वापस लाने, किसानों को उनकी उपज पर बोनस देने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के वादे से संबंधित ऑडियो कैसेट जनता को सुनाते हुए राजद प्रमुख की उपस्थिति में कहा था कि भाजपा ने भी उनके लालू प्रसाद से संबंधों को लेकर कैसेट सुनाने की तैयारी कर रखी है.बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव राज्य के मुद्दों पर न कि केंद्रीय एजेंडों यथा कालाधन को वापस लाने और किसानों को बोनस दिए जाने को लेकर लडे जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement