22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकंुड में धान खरीद केंद्र का उदघाटन

शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एसएफसी गोदाम में गुरुवार को धान खरीद केंद्र का उदघाटन बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने किया. पहले दिन कई किसानों से धान खरीदा गया. साथ ही पैक्सों को भी खरीदारी शुरू करने का निर्देश दिया गया. रोस्टर के अनुसार सोमवार को शाहकंुड, माणिकपुर, हरपुर, पैरडोमिनियामाल पैक्स से एसएफसी द्वारा […]

शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एसएफसी गोदाम में गुरुवार को धान खरीद केंद्र का उदघाटन बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने किया. पहले दिन कई किसानों से धान खरीदा गया. साथ ही पैक्सों को भी खरीदारी शुरू करने का निर्देश दिया गया. रोस्टर के अनुसार सोमवार को शाहकंुड, माणिकपुर, हरपुर, पैरडोमिनियामाल पैक्स से एसएफसी द्वारा धान लिया जायेगा, मंगलवार को जमालपुर, समस्तीपुर, पचरूखी, अमखोरिया पैक्स से, बुधवार को एसएफसी में किसान सीधे धान बेच सकेंगे, गुरुवार को दासपुर, सजौर, हाजीपुर, शुक्रवार को दामोदरपुर, अंबा, सरौनी, शनिवार को कोडंडा, डोहराडीह, कपसौना, वासुदेवपुर पैक्स से धान लिया जायेगा. बीसीओ अनंत राव ने बताया कि 1660 रुपये प्रति क्विंटल बोनस सहित 10 रुपया प्रति बोरा का भुगतान होगा. उन्होंने बताया कि किसानों से नियम के अनुसार ही धान खरीदा जायेगा. मौके पर एसएफसी कार्य पालक सहायक सोनू कुमार, पैक्स अध्यक्ष अनंत कुमार, सुमित लाल यादव, आलोक कुमार, जयप्रकाश मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे. लोजपा की बैठकशाहकंुड. लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लोजपा के दलित सेना के जिलाध्यक्ष पीयूष पासवान की अध्यक्षता में हुई. जिलाध्यक्ष ने लोजपा के सांसद चिराग पासवान के आगमन को लेकर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही बताया कि 19 को नाथनगर में कार्यक्रम आयोजित है जिसमें सुल्तानगंज विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. बैठक में शफी आलम, राजीव गुप्ता, अरुण पासवान, अरविंद पासवान, दिलीप पासवान, शशि पासवान सहित अन्य मौजूद थे. हर्षोउल्लास से मनी मकर संक्रांति शाहकंुड. प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें