मेलबर्न : टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने वाले भारत के वनडे क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने आज भी इसके पीछे के राज को राज ही रहने दिया. उन्होंने अपने संन्यास के पीछे क्या कारण रहा इस बारे में चुप्पी साध गये.धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अचानक घोषणा किये समय गुजर चुका है लेकिन इसकी चर्चा अभी तक समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. धौनी अचानक लिये गये अपने इस फैसले के बारे आज चुप रहे और इस बारे में पूछे गये सवालों को टालते रहे.
Advertisement
धौनी ने संन्यास पर पूछे गये सवालों को टाला, नहीं तोड़ी चुप्पी
मेलबर्न : टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने वाले भारत के वनडे क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने आज भी इसके पीछे के राज को राज ही रहने दिया. उन्होंने अपने संन्यास के पीछे क्या कारण रहा इस बारे में चुप्पी साध गये.धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अचानक घोषणा किये समय गुजर […]
धौनी ने तीनों प्रारुपों में कप्तानी से थकान का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे ब्रिसबेन टेस्ट के बाद बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया था. धौनी के इस फैसले से अफवाह का बाजार गर्म हो गया और तरह तरह की बातें की जाने लगीं जिसमें यह भी कहा गया कि टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनके तनावपूर्ण संबंध भी इस घोषणा का कारण हो सकते हैं. कोहली को बाद में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. हालांकि इस तरह की बातों को बीसीसीआई और टीम प्रबंधन दोनों ने पूरी तरह खारिज किया है.
टेस्ट कप्तानी की घोषणा के बाद पहली बार सीधे मीडिया के सामने आये धौनी संन्यास के बारे पूछे गये सवालों के जवाब में हल्के से मुस्कराये और इस घोषणा के बाद अपना समय कैसे बिताया इसका कुछ ही शब्दों में जवाब दिया. उन्होंने इस बारे पूछे गये कई सवालों के जवाब में केवल इतना कहा, ये बीच के कुछ दिन अच्छे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement