7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हेल्प लाइन से फिर एक युवती फरार

कटिहार: पुष्पा हत्याकांड की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि महिला हेल्प लाइन से एक युवती फिर फरार हो गयी. बुधवार को महिला हेल्प लाइन से फिर एक युवती के गायब होने की सूचना प्राप्त हुई. इस संदर्भ में हेल्प लाइन के परियोजना प्रबंधक के बयान पर सहायक थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज […]

कटिहार: पुष्पा हत्याकांड की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि महिला हेल्प लाइन से एक युवती फिर फरार हो गयी. बुधवार को महिला हेल्प लाइन से फिर एक युवती के गायब होने की सूचना प्राप्त हुई. इस संदर्भ में हेल्प लाइन के परियोजना प्रबंधक के बयान पर सहायक थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के विराटनगर की रहने वाली मुस्कान (18) पिता इरशाद बीते कई महीनों से महिला हेल्प लाइन में रह रही थी. परियोजना प्रबंधक समिता के बयान के अनुसार वह महिला हेल्प लाइन से बुधवार को फरार हो गयी. पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी. अब सवाल यह उठता है कि हेल्प लाइन से मुस्कान भागी है या फिर उसके साथ भी पुष्पा की तरह कोई घटना तो नहीं घट गयी.

आखिर किस प्रकार संचालित हो रहा है महिला हेल्प लाइन
महिला हेल्प लाइन में रह रही पुष्पा का शव कारी कोसी घाट से बीते 20 दिसंबर को बरामद हुई थी. शव बरामद होने उपरांत उसकी पहचान महिला हेल्प लाइन में रह रही पुष्पा के रूप में की गयी थी. लेकिन जब पुष्पा क ी छानबीन करने पुलिस महिला हेल्प लाइन पहुंची तो संचालिका ने पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया है.

एसपी के निर्देश पर पुष्पा की हत्या को लेकर सहायक थाना में अवर निरीक्षक के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया. घटना को लेकर डीएम के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया. जांच पदाधिकारी द्वारा सौंप गये जांच रिपोर्ट में भी हेल्प लाइन की कई मामलों की क लई से खुल गयी. संचालिका चंदना झा मौका को देखकर फरार हो गयी. पुलिस चंदना झा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन वह फरार बतायी जा रही है. बावजूद आजतक महिला हेल्प लाइन संचालित हो रहा है. डीएम प्रकाश कुमार ने इस संदर्भ में समाज कल्याण विभाग महिला हेल्प लाइन को बंद कराने को लिखित पत्र भेज दिया है. लेकिन आज भी यह हेल्प लाइन संचालित हो रही है. क्या पुलिस प्रशासन के आग महिला अल्पवास गृह में रह रहे महिलाओं की जान की कोई कीमत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें