पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के विराटनगर की रहने वाली मुस्कान (18) पिता इरशाद बीते कई महीनों से महिला हेल्प लाइन में रह रही थी. परियोजना प्रबंधक समिता के बयान के अनुसार वह महिला हेल्प लाइन से बुधवार को फरार हो गयी. पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी. अब सवाल यह उठता है कि हेल्प लाइन से मुस्कान भागी है या फिर उसके साथ भी पुष्पा की तरह कोई घटना तो नहीं घट गयी.
एसपी के निर्देश पर पुष्पा की हत्या को लेकर सहायक थाना में अवर निरीक्षक के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया. घटना को लेकर डीएम के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया. जांच पदाधिकारी द्वारा सौंप गये जांच रिपोर्ट में भी हेल्प लाइन की कई मामलों की क लई से खुल गयी. संचालिका चंदना झा मौका को देखकर फरार हो गयी. पुलिस चंदना झा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन वह फरार बतायी जा रही है. बावजूद आजतक महिला हेल्प लाइन संचालित हो रहा है. डीएम प्रकाश कुमार ने इस संदर्भ में समाज कल्याण विभाग महिला हेल्प लाइन को बंद कराने को लिखित पत्र भेज दिया है. लेकिन आज भी यह हेल्प लाइन संचालित हो रही है. क्या पुलिस प्रशासन के आग महिला अल्पवास गृह में रह रहे महिलाओं की जान की कोई कीमत नहीं है.