बुधवार को गया व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार से न्यूनतम व अधिकतम कभी एक डिग्री, तो कभी 0.5 डिग्री बढ़ेगा. एक सप्ताह बाद ठंड से काफी राहत मिल सकती है. लेकिन, बीच में एक-दो दिन पारा गिर भी सकता है.
उन्होंने बताया कि गया व आसपास के क्षेत्रों में हवा का रुख एक सप्ताह तक बार-बार बदल सकता है. सुबह सात बजे तक उत्तर-पश्चिम, तो कभी पूर्वी, तो कभी पश्चिमी हवा चलने का अनुमान है. श्री गिरि ने बताया कि गुरुवार की सुबह नौ बजे तक कोहरा छाये रहने की संभावना है. इसके बाद धूप निकल जायेगा.