12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ट्रेन में ही दर्ज करा सकेंगे एफआइआर

मुकदमा दर्ज करने को स्थगित नहीं करनी पड़ेगी यात्रा रेलयात्रियों को कई बार आपराधिक घटनाओं का शिकार होना पड़ता है. आये दिन ट्रेनों में जिस तरह की वारदात हो रही है, ऐसे में महिलाओं के लिए रेलयात्रा तो कतई सुरक्षित नहीं कही जा सकती. हालांकि रेलयात्रा सुखद हो, इसके लिए कई कोशिशें भी की गयीं, […]

मुकदमा दर्ज करने को स्थगित नहीं करनी पड़ेगी यात्रा
रेलयात्रियों को कई बार आपराधिक घटनाओं का शिकार होना पड़ता है. आये दिन ट्रेनों में जिस तरह की वारदात हो रही है, ऐसे में महिलाओं के लिए रेलयात्रा तो कतई सुरक्षित नहीं कही जा सकती.
हालांकि रेलयात्रा सुखद हो, इसके लिए कई कोशिशें भी की गयीं, लेकिन वे कोशिशें ज्यादा कारगर साबित नहीं हुईं. रेल प्रशासन की ओर से यात्रा के दौरान ट्रेन में ही एफआइआर दर्ज कराने की व्यवस्था कराने जा रहा है. उम्मीद है इस नयी व्यवस्था से रेल पर होने वाली आपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी.
गोपालगंज : ट्रेनों में होने वाली आपराधिक घटनाओं के खिलाफ यात्राियों को मुकदमा दर्ज कराने के लिए न तो यात्राा स्थगित करनी पड़ेगी और न ही थाने पर जाने की जरूरत होगी. मुकदमा दर्ज कराने की सुविधा अब उन्हें ट्रेन में ही मिलेगी.
शासन स्तर पर यह फैसला किया गया है. ट्रेन में यात्रा के दौरान चोरी, नशा खिलाने वाले गिरोह के शिकार अथवा किसी तरह की घटना होने पर यात्री को मुकदमा दर्ज कराने के लिए संबंधित क्षेत्र के जीआरपी थाने पर जाना पड़ता है. कई बार उन्हें जरूरी काम छोड़ना भी पड़ जाता है. लेकिन, अब ट्रेन में ही मुकदमा दर्ज कराने की सहूलियत मिलेगी. खासकर थावे-छपरा, थावे-गोरखपुर रेलखंड पर रेलयात्रियों के साथ आये दिन लूट की घटनाएं होती रहती हैं. इसे ध्यान में रख कर महाप्रबंधक स्तर पर यह निर्णय लिया गया है.रेल सूत्रों ने बताया कि शासन स्तर पर हुए इस फैसले के क्रियान्वयन को लेकर तैयारी की जा रही है. शासन से आने वाले प्रोफार्मा का इंतजार किया जा रहा है. तकरीबन हर ट्रेन में यह व्यवस्था रहेगी.
जीआरपी एक दरोगा व चार सिपाही की मौजूदगी रहेगी. घटना होने पर यात्री उनके पास जा कर अपनी तहरीर दे देगा. जीआरपी की वह टीम अगले स्टेशन पर उतर वह तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा देगी. उसके बाद वह मुकदमा घटना वाले संबंधित जीआरपी थाने को स्थानांतरित हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें