Advertisement
संक्रांति मेले में रही लाठियों की डिमांड
मकर संक्रांति के अवसर पर अखलासपुर में लगा मेला, उमड़ी भीड़ 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की लाठियां बिकीं भभुआ (ग्रामीण) : कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर अखलासपुर पोखरा पर लगे मेले में लोगों की भारी भीड़ जुटी. इस वर्ष सबसे ज्यादा मांग लाठी की रही. […]
मकर संक्रांति के अवसर पर अखलासपुर में लगा मेला, उमड़ी भीड़
30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की लाठियां बिकीं
भभुआ (ग्रामीण) : कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर अखलासपुर पोखरा पर लगे मेले में लोगों की भारी भीड़ जुटी. इस वर्ष सबसे ज्यादा मांग लाठी की रही. अनुमान लगाया जा रहा है कि मेले में लगभग तीन लाख से ज्यादा की लाठियां बिकीं.
आलम यह रहा कि सुबह में लाठी की कीमत 30 से 40 रुपया से शुरू हुआ और दोपहर में लाठी की बढ़ती मांग को देख एक लाठी की कीमत 100 रुपयेतक पहुंच गयी. देखते ही देखते मेला जब परवान पर चढ़ने लगा तभी मेले से लाठी खत्म हो गयी. जब दोपहर दो बजे के बाद लोग लाठी के लिये मेले में पहुंचे तो लाठियां खत्म हो चुकी थी.
बंबईया लाठी की रही मांग : लाठी विक्रेताओं ने बताया कि इस बार बंबईया लाठी की खूब मांग रही. इस बार लोकल लाठी की कमी को देखते मिर्जापुर और बनारस से लाठियां मंगायी गयी थी.
भेड़ों की लड़ाई रही मेले में आकर्षण: अखलासपुर मेले मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भेड़ों की लड़ाई आकर्षण का केंद्र रहा. इसे देखने के लिए सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ जुटती रही.
जमुआवं के रामदुलार यादव व पहड़िया के शशिकांत बिंद के भेड़ों के बीच की लड़ाई काफी रोमांचक रही. 45 वर्षो से अखलासपुर मेले में भेड़ लड़ा रहे रामदुलार ने बताया कि इस मेले के लिए वह साल भर तैयारी करते हैं. मेले के बाद भेड़ को अच्छी कीमत पर बेच देते हैं और फिर दूसरे भेड़ को साल भर में तैयार करते हैं. यह काम राम दुलार लगातार 45 वर्षो से करते आ रहे हैं.
बच्चों ने उठाया मेले का लुत्फ : मेले में लगे झूले, चरखा, खिलौने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे. बच्चों ने चरखा, झूला का आनंद उठाया. वहीं लकड़ी व कांच के बने आकर्षक खिलौने की जम के खरीदारी की. मेले में बिक रहे चाट और पकौड़े का भी जम कर मजा लिया. बच्चों के लिए इस बार मेले में आया राजशाही घोड़ा भी आकर्षण का केंद्र रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement