23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बटालियन एनसीसी का प्रशिक्षण

फोटोगोविंदपुर. 36 वां झारखंड बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 18 का आयोजन केके पॉलिटेक्निक कॉलेज गोविंदपुर में चल रहा है. कमांडिंग पदाधिकारी कर्नल कमल नयन के नेतृत्व में चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 21 जनवरी को होगा. गोड्डा,साहेबगंज, दुमका, पाकुड़, रांची, धनबाद, बोकारो, चक्रधरपुर समेत कई जिलों के स्कूल कॉलेजों […]

फोटोगोविंदपुर. 36 वां झारखंड बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 18 का आयोजन केके पॉलिटेक्निक कॉलेज गोविंदपुर में चल रहा है. कमांडिंग पदाधिकारी कर्नल कमल नयन के नेतृत्व में चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 21 जनवरी को होगा. गोड्डा,साहेबगंज, दुमका, पाकुड़, रांची, धनबाद, बोकारो, चक्रधरपुर समेत कई जिलों के स्कूल कॉलेजों के 698 एनसीसी कैडेट को योग, ड्रील, हथियार का प्रशिक्षण फायरिंग, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारा सेलिंग, डिजास्टर, मैनेजमेंट समेत कई विषयों को शामिल किया गया. प्रशिक्षण अवधि के दौरान आयोजित व्याख्यान में केके ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट के चैयरमैन रवि चौधरी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से कैडेटों को जीवन में आगे बढ़ने में सफलता मिलेगी. एसएसएलएनटी कॉलेज की प्रो डॉ सुनीता तिवारी ने कैडेटों को प्रोत्साहित किया. पीके राय कॉलेज के डॉ प्रवीण सिंह ने कैडेट्स को अनुशासित जीवन जीने की आवश्यकता पर जोर दिया. बटालियन एनसीसी के कमांडिंग पदाधिकारी कर्नल कमल नयन ने कैडेटों को प्रशिक्षण अवधि में सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें