17 तक विवि में योगदान करेंगे शिक्षकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज से स्थानांतरण कर कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में योगदान करने का निर्देश प्राप्त होने के बाद संबंधित शिक्षकों ने पिछले दिनों कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मुलाकात की. शिक्षकों ने अपना पक्ष रखते हुए डॉ सिंह को अब तक पीजी डिपार्टमेंट में प्रतिनियुक्ति होते रहने की जानकारी दी. लेकिन प्रावधानों के तहत उन्हें पीजी डिपार्टमेंट में पहले योगदान करने का निर्देश मिला. शिक्षको ने बताया कि कुलपति के आदेश पर वे आगामी 17 जनवरी तक विश्वविद्यालय में योगदान करेंगे.20 तक पीजी में पढ़ाया, अब भेजे गये यूजी मेंको-ऑपरेटिव कॉलेज के मैथ पीजी डिपार्टमेंट में वर्षों से पढ़ा रहे डॉ बीएन प्रसाद का स्थानांतरण कर वीमेंस कॉलेज में योगदान करने का आदेश दिया गया है. वीमेंस कॉलेज में मैथ में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है. इसलिए उन्हें यूजी (स्नातक) की छात्राओं को ही पढ़ाना पड़ेगा. इसे लेकर डॉ प्रसाद कुलपति के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे. डॉ प्रसाद ने 1996 में को-ऑपरेटिव कॉलेज से ही अपने कैरियर की शुरुआत की. तब से पीजी के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में 03 शोधार्थियों ने पीएचडी और 04 ने एमफिल किया. कमीशन से एसोसिएट प्रोफेसर पद पर प्रमोशन पाने के साथ ही डॉ प्रसाद के 06 रिसर्च पेपर पब्लिश हुए हैं. इसमें एक पेपर नासा से है.——————————” अभी सभी को योगदान करने के लिए कहा गया है. उसके बाद यदि किसी का वाजिब पक्ष आता है, तो उस पर विचार किया जायेगा.डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय
Advertisement
स्थानांतरण आदेश पर कुलपति से मिले शिक्षक
17 तक विवि में योगदान करेंगे शिक्षकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज से स्थानांतरण कर कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में योगदान करने का निर्देश प्राप्त होने के बाद संबंधित शिक्षकों ने पिछले दिनों कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मुलाकात की. शिक्षकों ने अपना पक्ष रखते हुए डॉ सिंह को अब तक पीजी डिपार्टमेंट में प्रतिनियुक्ति होते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement