– डायवर्सन का टेस्ट नहीं होने की वजह से नहीं लग पा रहा भैना पुल पर बैरियरप्रतिनिधि, कहलगांवभैना पुल के बगल में 56 लाख की लागत से बनाये गये डायवर्सन पर परिचालन पूरी तरह से शुरू होने से पहले ही इसकी गुणवत्ता की पोल खुल गयी. भारी वाहन डायवर्सन से नहीं गुजर रहे हैं. भैना पुल पर वन-वे परिचालन होने के कारण जाम की स्थिति में कुछ खाली ट्रकों के डायवर्सन से गुजरने पर इसमें गड्ढे उभर गये. तीन दिन पहले डायवर्सन से गुजर रहा एक हाइवा पलट कर भैना नदी में गिर गया था. बुधवार को संवेदक द्वारा डायवर्सन के गड्ढों में डस्ट भरवाया जा रहा था. डायवर्सन निर्माण में एस्टिमेट के अनुसार ऊपरी सतह पर स्टोन मेटल नहीं डाला गया है. साथ ही पतर दर परत मिट्टी को ठीक से दबाया नहीं गया है. इस कारण जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. पुल से गुजर रहे भारी वाहन डायवर्सन व पुल के पहले बोर्ड लगाया गया है, जिसपर पुल होकर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध और डायवर्सन होकर आवागमन का निर्देश है. लेकिन, ट्रक चालक डायवर्सन होकर गुजरने से ही डर रहे हैं. इस कारण भारी वाहनों का भी परिचालन पुल होकर धड़ल्ले से हो रहा है. 12 से 18 चक्के वाले भारी और ओवरलोड ट्रक भी पुल होकर गुजर रहे हैं. इससे पुल पर भी खतरा बढ़ गया है. इस संदर्भ में एनएच के अधीक्षण अभियंता ने कहा डायवर्सन पूरी तरह से चालू हो जाने पर भैना पुल पर बैरियर लगाया जायेगा. अभियंता प्रमुख केदार बैठा ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि डायवर्सन चालू हो गया है. पुल पर गुरुवार को बैरियर लगाने का प्रयास किया जायेगा. एनएच के एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि डायवर्सन होकर ही ट्रकों का परिचालन करायें.
BREAKING NEWS
डायवर्सन होकर नहीं गुजर रहे ओवरलोड ट्रक
– डायवर्सन का टेस्ट नहीं होने की वजह से नहीं लग पा रहा भैना पुल पर बैरियरप्रतिनिधि, कहलगांवभैना पुल के बगल में 56 लाख की लागत से बनाये गये डायवर्सन पर परिचालन पूरी तरह से शुरू होने से पहले ही इसकी गुणवत्ता की पोल खुल गयी. भारी वाहन डायवर्सन से नहीं गुजर रहे हैं. भैना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement