12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनतीजा रही शांति समिति की बैठक

पुपरी : सरस्वती पूजा को ले प्रखंड के मौलानगर गांव में बुधवार को दूसरे दिन भी शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि समेत दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. बावजूद कोई ठोस पहल नहीं हो सका. पूजा होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. एक समुदाय का कहना है कि […]

पुपरी : सरस्वती पूजा को ले प्रखंड के मौलानगर गांव में बुधवार को दूसरे दिन भी शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि समेत दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. बावजूद कोई ठोस पहल नहीं हो सका. पूजा होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. एक समुदाय का कहना है कि पूजा स्कूल परिसर में हो, जहां से मुख्य सड़क होते हुए नदी में प्रतिमा विसर्जन हो. वही दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि गत वर्ष जिस स्थल पर पूजा की गयी थी, वही पर पूजा होगी. ये लोग प्रतिमा विसर्जन के पूर्व प्रतिमा के साथ पूरे गांव में भ्रमण करने की बात कही है. दोनों समुदाय के लोगों के अपनी-अपनी बातों पर अड़े रहने के चलते बीच का रास्ता भी नहीं निकल सका. मौके पर बीडीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व अवर निरीक्षक नीतेश कुमार भी मौजूद थे.थाना परिसर में हुई बैठक रीगा : पूजा को ले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया. रात के 10 बजे से सुबह के छह बजे तक डीजे नहीं बजाने की हिदायत दी गयी. स्कूल में पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित प्रधान शिक्षक की होगी. बीडीओ ने कहा कि पूजा का जबरन चंदा लेने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अवर निरीक्षक उमा शंकर मांझी, सहायक अवर निरीक्षक मकसूद खां, उप प्रमुख जय शंकर प्रसाद यादव, जिला पार्षद रामनरेश साह, मुखिया पवन कुमार साह, सरपंच गगन देव ठाकुर, राजकिशोर सिंह, संजय पासवान, मनोहर राम, अनुठा लाल पंडित, लखनदेव ठाकुर व सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें