प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव के विधिज्ञ संघ चुनाव में अब 30 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. बुधवार को नाम वापसी की तिथि थी. विभिन्न पदों के लिए 38 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया था. किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया. कार्यकारिणी सदस्य के आठ पदों के लिए आठ अधिवक्ताओं ने ही नामांकन कराया था. इसलिए सभी निर्विरोध चुने गये. इनमें अरुण कुमार, संयुक्ता सिंह, भवेश कुमार सिंह, मनोज कुमार ठाकुर, उमाशंकर झा, विनय कुमार सिंह, रंजीत कुमार राय, गोपाल साह हैं. इस तरह अब 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें अध्यक्ष पद के लिए विवेक कुमार खेतान, प्रेमशंकर सिंह, उपाध्यक्ष पद पर पोरस मंडल, उमेश प्रसाद सिंह, राजकुमार उपाध्याय, पारसनाथ सिन्हा, भुजंगी पासवान, महासचिव पद पर रतन कुमार मंडल, शत्रुघ्न कुमार शर्मा, जय कुमार सिंह, रघुनंदन चौधरी, जयशंकर सिंह, हृदय नारायण यादव, सहायक सचिव पद पर शंकर कुमार साह, विनोद कुमार पांडे, सुनील प्रसाद सिंह, मनोज कुमार झा, अर्जुन प्रसाद राय, संयुक्त सचिव पद पर विपुल कुमार, काली प्रसाद सिंह, सुभाष मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, भरत कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर सुबोध कुमार गुप्ता, राजेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार झा, पूरणचंद महतो, अंकेक्षक पद पर भवभंजन दास, यमुना प्रसाद महतो, संजय कुमार राणा हैं. अध्यक्ष के एक, उपाध्यक्ष के तीन, महासचिव के एक, सहायक सचिव के तीन, संयुक्त सचिव के तीन, कोषाध्यक्ष एक, अंकेक्षक दो पद हैं. कुल 14 पदों के लिए चुनाव होंगे. मतदान 23 जनवरी को पूर्वाह्न 8:30 से शाम चार बजे तक होगा. मतगणना 24 जनवरी को होगी. उसी दिन निर्वाची पदाधिकारी द्वारा परिणाम की घोषणा की जायेगी. 28 जनवरी को निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी जायेगी एवं प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
विधिज्ञ संघ चुनाव : 30 प्रत्याशी मैदान में
प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव के विधिज्ञ संघ चुनाव में अब 30 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. बुधवार को नाम वापसी की तिथि थी. विभिन्न पदों के लिए 38 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया था. किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया. कार्यकारिणी सदस्य के आठ पदों के लिए आठ अधिवक्ताओं ने ही नामांकन कराया था. इसलिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement