सदर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर वार्ड 22 की घटना12 भरी सोना व दस हजार नगदी ले गये चोरचार कमरों का ताला तोड़ घटना को दिया अंजामफोटो- चोरी 8 – चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान. प्रतिनिधि, सहरसाशहर में चोरी की घटना अन्य अपराधों की तरह बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार की शाम चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर वार्ड नंबर 22 में सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदुम्य झा उर्फ भगवान झा के घर में चार कमरों का ताला तोड़ लाखों की चोरी कर ली. भाई करते थे देखभालश्री झा बीते 30 दिसंबर को पत्नी के साथ तीर्थाटन करने गये हुए हैं. शिक्षक के भाई प्रो अरुण कुमार झा घर की देखभाल करते थे. प्रत्येक रात दस बजे वह अपने घर से खाना खाकर सोने जाते थे. मंगलवार की रात भी वह खाना खाकर सोने गये तो देखा कि कमरे का ताला टूटा है. अंदर जाने पर कमरे में सामान इधर-उधर बिखड़ा पड़ा था. उन्होंने घटना की सूचना सदर थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. शाम छह बजे तक सब कुछ था ठीकप्रो अरुण ने बताया कि वह सुपौल में पार्ट वन की परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में तैनात है. मंगलवार की शाम लगभग छह बजे मेरी मां यहां आकर सबकुछ देख सुन कर गयी थी. तब तक घर में सब कुछ ठीक-ठाक था. रात दस बजे जब हम सोने आये तो मामले की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि चोर घर में रखा 12 भरी सोने के जेवरात व लगभग दस हजार नगदी ले गया है. उन्होंने बताया कि अन्य सामानों की जानकारी गृहस्वामी के आने के बाद ही हो पायेगी. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. मामले की छानबीन व चोर की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
सेवानिवृत्त शिक्षक के घर लाखों की चोरी
सदर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर वार्ड 22 की घटना12 भरी सोना व दस हजार नगदी ले गये चोरचार कमरों का ताला तोड़ घटना को दिया अंजामफोटो- चोरी 8 – चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान. प्रतिनिधि, सहरसाशहर में चोरी की घटना अन्य अपराधों की तरह बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार की शाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement