18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला देखने गये दो युवक गायब

फोटो-नेट से हेडलाइन…अपहरण की आशंका प्रतिनिधि, पांकी (पलामू). पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ गांव के दो युवक गायब हैं. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए लातेहार के हेरहंज व पलामू के पांकी थाना में पूरे मामले की जानकारी दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पांकी थाना प्रभारी नागेश्वर रजक का कहना […]

फोटो-नेट से हेडलाइन…अपहरण की आशंका प्रतिनिधि, पांकी (पलामू). पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ गांव के दो युवक गायब हैं. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए लातेहार के हेरहंज व पलामू के पांकी थाना में पूरे मामले की जानकारी दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पांकी थाना प्रभारी नागेश्वर रजक का कहना है कि यह मामला हेरहंज थाना से जुड़ा हुआ है, इसलिए अपहरण की प्राथमिकी वहीं दर्ज हुई होगी. केकरगढ़ के सुरेंद्र यादव व लावालौंग थाना के रामपुर गांव के निरंजन यादव मोटरसाइकिल (जेएच-03जे-8662) से मझौली गांव से मेला देखने हेरहंज गये थे. वहीं से दोनों शाम को लौट रहे थे, पर मझौली नहीं पहुंचे. इस संबंध में सुरेंद्र यादव के भाई जगदीश यादव ने बताया कि चार जनवरी की शाम से दोनों गायब थे. काफी जगहों पर खोजबीन की गयी, पर पता नहीं चला. उनलोगों को पूरा शक है कि दोनों का किसी ने अगवा कर लिया है. सुरेंद्र यादव व निरंजन यादव पांकी के मझौली में किराये का मकान लेकर रहते हैं. सुरेंद्र यादव के पास बोलेरो है, जिसे वह भाड़े पर चलाता है, जबकि निरंजन यादव डंडार कॉलेज में इंटर का छात्र है. पूर्व में इन दोनों का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. दोनों मेला देखने गये थे. लौटने के क्रम में ही अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है, ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है. जगदीश यादव का कहना है कि हेरहंज व पांकी दोनों थाना में उसने अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें