–दियारा के किसानों को खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा–बरहरवा, राजमहल, उधवा व साहिबगंज में बोरिंग से पानी व्यवस्था भी की जायेगीसंवाददाता, साहिबगंजगन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने गन्ने की फसल को बढ़ावा देने के लिए सूबे के तीन जिलों के किसानों को नि:शुल्क खाद व बीज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. साथ ही साहिबगंज जिले के गांगेय क्षेत्रों में भी गन्ने की खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार ने गन्ने की बेहतर पैदावार की संभावना को देखते हुए गढ़वा, पलामू और साहिबगंज जिले का चयन कर गन्ने की खेती को बढ़ावा देने का मन बनाया है. गन्ने की खेती के लिए गंगा किनारे की जमीन काफी उपजाऊ है. उधवा प्रखंड के बेगमगंज, कटहलबाड़ी, बालूग्राम और राधानगर सहित राजमहल प्रखंड के जामनगर, फुलबडि़या पूर्वी व पश्चिमी नारायणपुर में भी गन्ने की फसल अच्छी होती है. इसके अलावा साहिबगंज प्रखंड के कई पंचायतों में आज भी गन्ने की खेती किसानों के जीवन में मिठास भरती है. उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में गन्ने की खेती अच्छी हो इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है. किसानों को अच्छे बीज मिले इसके व्यवस्था कर रहा है. दियारा के किसानों को खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बरहरवा, राजमहल, उधवा और साहिबगंज में बोरिंग से पानी व्यवस्था भी की जायेगी.
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-साहिबगंज जिले में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने का निर्णय
–दियारा के किसानों को खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा–बरहरवा, राजमहल, उधवा व साहिबगंज में बोरिंग से पानी व्यवस्था भी की जायेगीसंवाददाता, साहिबगंजगन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने गन्ने की फसल को बढ़ावा देने के लिए सूबे के तीन जिलों के किसानों को नि:शुल्क खाद व बीज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement