मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने सूरत में आसाराम बापू के खिलाफ चल रहे बलात्कार मामले के गवाह अखिल गुप्ता की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की है. गत 11 जनवरी को यहां दो हमलावरों ने गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Advertisement
आसाराम के गवाह की हत्या, निष्पक्ष जांच की मांग
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने सूरत में आसाराम बापू के खिलाफ चल रहे बलात्कार मामले के गवाह अखिल गुप्ता की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की है. गत 11 जनवरी को यहां दो हमलावरों ने गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मेरठ जोन […]
आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक मुकुल शर्मा को कल एक पत्र लिखकर मामले पर सही तरह से ध्यान देने की मांग की और कहा कि जांच टीम को मामले को एक छोटे मुद्दे में बदलने की कोशिश कर रहे तत्वों से प्रभावित नहीं होना चाहिए.ठाकुर ने पत्र में कहा कि मामले को लूट या व्यक्तिगत दुश्मनी के मामले के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए और मृतक का परिवार भय के साये में है और मानसिक दबाव का सामना कर रहा है.मृतक के रिश्तेदार और मामले के शिकायतकर्ता आशीष गुप्ता ने ठाकुर से कहा कि चूंकि पुलिस ने अखिल की मौत के बाद उसके पैसे और सामान बरामद किए हैं , अत: यह लूट का मामला नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि मृतक की किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी और लोग मामले का कोण बदलने की कोशिश कर रहे हैं.
अखिल गुप्ता की हत्या करने वाले दोनों हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रवण कुमार के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है.गुप्ता एक रसोईया और आसाराम का निजी सहायक था. आसाराम जोधपुर में एक नाबालिग लडकी के बलात्कार के एक दूसरे मामले में सितंबर 2013 के बाद से जेल में बंद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement