12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्ययन में हुआ खुलासा जून तक होगा इबोला महामारी का खात्मा

वाशिंगटन: अगर अस्पतालों में भर्तियों और जागरुकता की मौजूदा उच्च दर को बरकरार रखा जाता है तो लाइबेरिया में इबोला महामारी खत्म हो सकती है. वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए एक नए मॉडल के तहत ऐसा माना जा रहा है. यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित इस मॉडल में कई […]

वाशिंगटन: अगर अस्पतालों में भर्तियों और जागरुकता की मौजूदा उच्च दर को बरकरार रखा जाता है तो लाइबेरिया में इबोला महामारी खत्म हो सकती है. वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए एक नए मॉडल के तहत ऐसा माना जा रहा है.

यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित इस मॉडल में कई कारकों को शामिल किया गया है. ये कारक हैं- संक्रमण की पहचान और उपचार, अस्पताल क्षमता का विकास और सुरक्षित दाह संस्कार की विधियां. यह मॉडल संभवत: पहला ऐसा मॉडल है, जिसमें इन सभी तत्वों को शामिल किया गया है.
इस मॉडल के अनुसार, यदि अस्पताल में भर्ती कराए जाने की दर 85 प्रतिशत तक पहुंच जाती है तो लाइबेरिया में इबोला महामारी जून 2015 तक नियंत्रित कर ली जाएगी.
पीएलओएस बायोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन के नेतृत्वकर्ता और यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया ओडम स्कूल ऑफ इकोलॉजी के सहायक प्रोफेसर जॉन डार्के ने कहा, ‘‘यह एक व्यवहारिक संभावना है, न कि एक पूर्व निश्चित निष्कर्ष. इसके लिए जरुरी है कि जागरुकता और आगे बढने के मौजूदा स्तर को बनाए रखा जाए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें