Advertisement
सायंकालीन ओपीडी का लाभ नहीं
दरभंगा : डीएमसीएच में लगभग एक वर्ष पूर्व शुरू की गयी संध्याकालीन ओपीडी क्लिनिक सेवा महज दिखावा भर बन कर रह गयी है. हालात यह है कि इस क्लिनिक में सालभर बीत जाने के बाद भी मरीजों की संख्या नगण्य है. आलम यह है कि मेडिसीन विभाग में ही मरीज पहुंचे. बांकी किसी वार्ड में […]
दरभंगा : डीएमसीएच में लगभग एक वर्ष पूर्व शुरू की गयी संध्याकालीन ओपीडी क्लिनिक सेवा महज दिखावा भर बन कर रह गयी है. हालात यह है कि इस क्लिनिक में सालभर बीत जाने के बाद भी मरीजों की संख्या नगण्य है.
आलम यह है कि मेडिसीन विभाग में ही मरीज पहुंचे. बांकी किसी वार्ड में करीब साल भर बीत जाने के बाद भी खाता तक नहीं खुल सका. इसके प्रति अस्पताल प्रशासन भी गंभीर नहीं है. महज एक स्थान पर ही इससे संबंधित बोर्ड लगा है. इस सुविधा की जानकारी आमलोगों को देने के लिए कोई प्रयास नहीं हो सका.
लिहाजा यह व्यवस्था गिनती के लिए ही रह गयी है. अस्पताल प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों व विकलांगों के लिए इस सुविधा को बहाल किया था.
मेडिसीन विभाग में आये मरीज
अब तक सिर्फ मेडिसीन विभाग में मरीज पहुंचे. दूसरे किसी विभाग का खाता तक नहीं खुल सका. मेडिसीन विभाग में 13 जनवरी तक महज 165 रोगी ही पहुंचे, जिनका उपचार उपस्थित चिकित्सकों ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement