शिवहर : जिला उद्योग केंद्र अंतर्गत वर्ष 2014-15 में पीएमइजीपी के आवेदनों के चयन के लिए समाहरणाल में प्रभारी डीएम सह डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया.
पीएमइजीपी योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 30 आवेदन प्राप्त किये गये. आवेदनों को साक्षात्कार के आधार पर प्राप्त स्कोर बोर्ड के अनुसार चयन कर बैंकर्स द्वारा आवेदन पर विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि इन आवेदनों में जिला उद्योग केंद्र के 29 व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के एक आवेदन के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है.
इस दौरान बैठक में डीडीसी ने निर्देश दिया कि साक्षात्कार के बाद कौन सी बैंक किस क्षेत्र अंतर्गत आता है. उसकी सूची उपलब्ध कारायें. मौके पर बड़ोदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह, एलडीएम प्रमोद कुमार व जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारी क्षत्री पासवान समेत अन्य मौजूद थे.