12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्करों ने लड़की को भेजा दिल्ली

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के काल्हाजोर से मानव तस्करी का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार काल्हाजोर से मानव तस्करों ने एक15 वर्षीय युवती को काम दिलाने का लालच देकर दिल्ली भेज दिया. अब तक लड़की का पता घर वालों को नहीं मिल पाया है. लड़की के पिता पटवारी मरांडी ने […]

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के काल्हाजोर से मानव तस्करी का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार काल्हाजोर से मानव तस्करों ने एक15 वर्षीय युवती को काम दिलाने का लालच देकर दिल्ली भेज दिया. अब तक लड़की का पता घर वालों को नहीं मिल पाया है.
लड़की के पिता पटवारी मरांडी ने अपनी बेटी की लगातार खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. उसके बाद उन्होंने एसपी को आवेदन देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी. मामले की जानकारी स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम की संचालिका वंदना दुबे को भी दी गयी. संस्था के पहल के बाद मामले में जानकारी मिली है कि एक वर्ष पहले सुंदरपहाड़ी के काल्हाजोर गांव से नौकरी का सब्जबाग दिखा कर उसकी 15 वर्षीय बेटी को दिल्ली ले जाया गया है.
जहां चार हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी का देने का झांसा देकर सोनालाल मरांडी के हाथों अग्रिम राशि के तौर पर पटवारी को चार हजार एडवांस देकर लड़की को दिल्ली भेज दिया गया. अब तक उसका पता तक नहीं चल पाया है.
आश्रम ने की पहल
स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम की संचालिका वंदना दुबे ने मामले को लेकर पुलिस कप्तान को आवेदन दिया. आवेदन में जिक्र किया गया कि तिलाबाद पंचायत के काल्हाजोर गांव से लापता युवती को दिल्ली में नौकरी का प्रलोभन देकर भेज दिया गया है. बताया कि दिल्ली में सुनीता हारेंज हेंब्रम नामक संस्था द्वारा लापता युवतियों को काम पर लगाने के नाम पर हर वर्ष 30 से 40 आदिवासियों को दिल्ली भेजा जा रहा है.मामले पर अविलंब कार्रवाई की मांग की गयी है.
प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे की तलाश जारी है.
राजेश कुमार, सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें