14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये कोच के चयन में अहम भूमिका निभायेंगे विराट कोहली : जॉन्‍स

मेलबर्न : विश्वकप क्रिकेट के बाद भारत की टीम के लिए नये कोच का चयन होना है. इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने कहा है कि भारत के नये कोच के चयन में टेस्ट कप्तान विराट कोहली की भी राय सुनी जानी चाहिए. नये कोच का चयन अगले महीने से शुरू […]

मेलबर्न : विश्वकप क्रिकेट के बाद भारत की टीम के लिए नये कोच का चयन होना है. इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने कहा है कि भारत के नये कोच के चयन में टेस्ट कप्तान विराट कोहली की भी राय सुनी जानी चाहिए. नये कोच का चयन अगले महीने से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप के बाद किया जाना है.

भारत के निवर्तमान कोच डंकन फ्लेचर का अनुबंध 29 मार्च को समाप्त हो रहे विश्व कप के साथ खत्म हो जायेगा और उनके संभावित विकल्प को लेकर कुछ उम्मीदवारों का नाम पहले ही दौड़ में है.

विशेष बातचीत के दौरान टीम निदेशक रवि शास्त्री पहले की संकेत दे चुके हैं कि वह विश्व कप के बाद टीम इंडिया के साथ स्थायी भूमिका के इच्छुक हैं. माइक हसी के नाम की भी अटकलें लगा जा रही थी लेकिन यह क्रिकेटर फिलहाल खुद को इस दौड़ से अलग कर चुका है.

जोंस ने कहा, विराट कोहली अब टेस्ट कप्तान है और आगामी समय में वह वनडे और टी20 कप्तान भी बनेगा. इसलिए उसे ऐसा व्यक्ति मिलना चाहिए जिसके साथ वह सहज हो और एक साथ मिलकर वे भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर सकें.

उन्होंने कहा, उन्हें टीम के अंदर मौजूद परेशानियों से बाहर आने की जरुरत है और नये आक्रामक कप्तान को नये कोच के साथ मिलकर ऐसा करना चाहिए. विश्व कप और आईपीएल के बाद उपयुक्त कोच चुनने के लिए उनके पास काफी समय है. अच्छे विकल्पों पर फैसला करने के लिए उनके पास तीन से चार महीने का समय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें