12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 शिक्षकों को प्रोन्नति

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने 64 शिक्षकों को मेधा, टाइम बांड व कैस के अंतर्गत प्रोन्नति दी. इसके साथ-साथ 18 विषयों के 49 शिक्षकों की प्रोन्नति तिथि शिफ्ट की गयी. ज्ञात हो कि इन शिक्षकों की प्रोन्नति पर सिंडिकेट ने अनुमोदन कर दिया था. लेकिन अधिसूचना जारी नहीं होने से शिक्षकों के नामों की घोषणा […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने 64 शिक्षकों को मेधा, टाइम बांड व कैस के अंतर्गत प्रोन्नति दी. इसके साथ-साथ 18 विषयों के 49 शिक्षकों की प्रोन्नति तिथि शिफ्ट की गयी. ज्ञात हो कि इन शिक्षकों की प्रोन्नति पर सिंडिकेट ने अनुमोदन कर दिया था. लेकिन अधिसूचना जारी नहीं होने से शिक्षकों के नामों की घोषणा नहीं हो पायी थी. विवि प्रवक्ता ने बताया कि अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

रीडर से प्रोफेसर में टाइम बांड के अंतर्गत राजनीति विज्ञान में डॉ बी झा, मनोविज्ञान में डॉ एस सहाय, संस्कृत में डॉ एस मिश्र को प्रोन्नति दी गयी.
लेचरर से रीडर में टाइम बांड के अंतर्गत सांख्यिकी में डॉ एसके आजाद, डॉ वीके मिश्र, उर्दू में डॉ एमजेड इसलाम, बांग्ला में डॉ शर्मिला बागची, हिस्ट्री में डॉ ओ यादव, डॉ एच मिश्र, एआइएच में डॉ एनपी सिंह, आइआरपीएम में डॉ एनएन राय, डॉ एस मंडल, अंगरेजी में डॉ एसएम तिवारी को प्रोन्नति दी गयी.
लेरर से रीडर में कैस के अंतर्गत अंगरेजी में डॉ रतन कुमार मंडल, बांग्ला में डॉ स्नेहलता दास, गांधी विचार में डॉ विजय कुमार को प्रोन्नति दी गयी.
लेरर से सीनियर लेरर में कैस के अंतर्गत राजनीति विज्ञान में डॉ बी झा, बांग्ला में डॉ एके विश्वास, पर्शियन में डॉ एएमएच अख्तर, उर्दू में डॉ जेड बानो, डॉ एमएसआर जमाल, डॉ एस परवीन, डॉ एच हुमा, संस्कृत में डॉ एलपी सिंह, डॉ एस कुमारी, पाली में डॉ बी पांडेय, मनोविज्ञान में डॉ कुमारी रेणुका, होम साइंस में डॉ बीके आर्या, डॉ सेफाली, डॉ वी सिंह, डॉ एन कुमारी को प्रोन्नति दी गयी.
रीडर से प्रोफेसर
कॉमर्स में डॉ केसी झा, गणित में डॉ एके दास, उर्दू में डॉ मो बदरुद्दीन, डॉ मो रजी अहमद, डॉ एओ अब्दाली, डॉ एम हसन, डॉ ए रहमान, संस्कृत में डॉ मोहन मिश्र, मनोविज्ञान में डॉ आर नसर, डॉ आर सिन्हा, डॉ ए कुमार, अंगरेजी में डॉ गुरुदेव पोद्दार, होम साइंस में डॉ प्रमिला प्रसाद, भूगोल में डॉ गिरिजा प्रसाद शर्मा को प्रोन्नति दी गयी.
लैक्चरर से रीडर
कॉमर्स में डॉ पीएम झा, गणित में डॉ यूपी यादव, डॉ वीके सिंह, डॉ केनपी सिंह, स्टेट में डॉ बीके दास, राजनीति विज्ञान में डॉ एस झा, डॉ एस चौधरी, डॉ पीके वर्मा, हिस्ट्री में डॉ एपी सिन्हा, डॉ एसके सिन्हा, एआइएच में डॉ एसके गुप्ता, संस्कृत में डॉ एल झा, मनोविज्ञान डॉ अर्चना, अंगरेजी में डॉ बीके दास, डॉ एके सिंह, होम साइंस डॉ आरआर जायसवाल, डॉ अंजू सिंह, आइआरपीएम में डॉ ए शमशी, डॉ एसडी झा को प्रोन्नति दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें