Advertisement
बम विस्फोट में तीन बच्चे घायल
घटना जलडेगा थाना क्षेत्र की जलडेगा(सिमडेगा) : बम विस्फोट में तीन बच्चे घायल हो गये. घटना थाना क्षेत्र के लोबोंई बाड़ीसेमर गांव के निकट रविवार की शाम को घटी. सूत्रों के अनुसार घटना स्थल पर बच्चे बम को गेंद समझ कर खेल रहे थे. खेलने के क्रम में ही बम विस्फोट हो गया. इससे तीनों […]
घटना जलडेगा थाना क्षेत्र की
जलडेगा(सिमडेगा) : बम विस्फोट में तीन बच्चे घायल हो गये. घटना थाना क्षेत्र के लोबोंई बाड़ीसेमर गांव के निकट रविवार की शाम को घटी. सूत्रों के अनुसार घटना स्थल पर बच्चे बम को गेंद समझ कर खेल रहे थे.
खेलने के क्रम में ही बम विस्फोट हो गया. इससे तीनों घायल हो गये. घायलों में रंजीत गोंड़ 13 वर्षीय, कस्टू गोंड़ 8 वर्षीय एवं डीना गोंड़ 8 वर्षीय के नाम शामिल हैं. सभी को राउरकेला इलाज के लिए ले जाया गया है.
विस्फोट की घटना में रंजीत गोंड़ का दोनो पैर टूटा गया. कस्टू गोंड़ को पेट में तथा डीना गोंड़ के गले में गंभीर चोटें आयी है. सूत्रों के अनुसार बच्चे उक्त बम को बाड़ीसेमर नवा टोली से लाये थे. बम खेत में पड़ा था.
बच्चें नहीं जान रहे थे कि वह बम है. रंजीत गोड़ अपने बगीचा में बम से खेल रहा था. सूत्रों के अनुसार बाड़ी सेमर नवा टोली में नक्सलियों के ठहरने की सूचना मिली थी. घटना की सूचना से पुलिस ने इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement