सभा को भक्त रंजन भूमिज, गंगाधर सिंह, खगेंद्र नाथ सिंह, अमर सिंह, छुटुलाल हांसदा, चुनाराम टुडू, ललित मुमरू, वीरेंद्र सिंह, श्रीकांत हांसदा, देवेन सिंह, जयराम, जलन मांडी, कुसूम कमल सिंह, बलदेव सिंह, किंकर महतो, सुकलाल पहाड़िया आदि ने भी संबोधित किया. जनसभा में मादालकोचा, कोयरा, घुसरा सहित दर्जनों गांव के हजारों पुरुष महिलाएं पारंपारिक हथियार तीर धनुष, बल्लम, फरसा, टांगी, तलवार आदि से लैस थे. यहां निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी को चांडिल व पांच फरवरी को जमशेदपुर डीसी कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे.
Advertisement
भूमि अधिग्रहण कानून वापस हो
पटमदा: दलमा इको सेंसेटिव जोन के विरोध में पटमदा के गोबरघुसी हाट मैदान में मंगलवार को ग्राम प्रधान बेलु सिंह की अध्यक्षता में एक सभा की गयी. यहां समिति के अध्यक्ष सह पार्षद प्रदीप बेसरा ने कहा कि सरकार को भूमि अधिग्रहण कानून को वापस लेना होगा, वहीं भूमि अधिग्रहण कानून से पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों […]
पटमदा: दलमा इको सेंसेटिव जोन के विरोध में पटमदा के गोबरघुसी हाट मैदान में मंगलवार को ग्राम प्रधान बेलु सिंह की अध्यक्षता में एक सभा की गयी. यहां समिति के अध्यक्ष सह पार्षद प्रदीप बेसरा ने कहा कि सरकार को भूमि अधिग्रहण कानून को वापस लेना होगा, वहीं भूमि अधिग्रहण कानून से पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों को अविलंब मुक्त किया जाये. दलमा इको सेंसेटिव जोन के अधीन आने वाले 85 गांवों को इससे दूर रखा जाये.
पटमदा प्रमुख जितेन मुमरू ने कहा कि दलमा को किसी कीमत पर इको सेंसेटिव जोन बनने नहीं देंगे. इसके लिए ग्रामीणों को एकजुट होने की जरूरत है.मुखिया नील रतन पाल ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून बना कर गरीबों आदिवासियों को बेदखल करने का प्रयास हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement