Advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बताया चलेगी ट्रेन, आयेंगे पीएम
हजारीबाग: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग में खुलेगा. मार्च 2015 से संस्थान शुरू हो जायेगा. कमीश्नर रेलवे सेफ्टी कोलकाता ने कोडरमा से हजारीबाग तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी है. 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेल चलेगी. 31 जनवरी 2015 तक […]
हजारीबाग: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग में खुलेगा. मार्च 2015 से संस्थान शुरू हो जायेगा. कमीश्नर रेलवे सेफ्टी कोलकाता ने कोडरमा से हजारीबाग तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी है. 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेल चलेगी. 31 जनवरी 2015 तक पैसेंजर ट्रेन शुरू होगी और इसके उदघाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री हजारीबाग आयेंगे.
धनबाद से हजारीबाग या अन्य स्टेशनों को हजारीबाग के जोड़ने को लेकर निर्णय होगा. पूर्व मंत्री मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बता कर रहे थे. उन्होंने कहा : हजारीबाग, चतरा रोड रेलवे स्टेशन के समीप कूद में अंतरराज्यीय बस अड्डा का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. इसके अलावा केंद्रीय उत्पाद सीमा शुल्क व नारकोटिक्स क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान भी हजारीबाग में खुलेगा. उन्होंने कहा : 2004 में केंद्र में यूपीए की सरकार बनने के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग से हटा लिया गया था. अब यह संस्थान पुन: हजारीबाग में आयेगा. इसकी अधिसूचना जारी हो गयी है.
साईं सेंटर पर हुई वार्ता
उन्होंने बताया : पदमा साईं सेंटर का शीघ्र उदघाटन होगा. खेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि साईं के डीजी के साथ वार्ता कर उदघाटन का समय देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement