13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टांगी मारकर घायल किया

पुटकी. मुनीडीह ओपी क्षेत्र के गरभूडीह निवासी जगेश्वर महतो ने अपने पड़ोसी भरत महतो के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. शिकायत में कहा कि वह मुनीडीह बाजार से सब्जी लेकर आ रहा था, तभी भरत गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर टांगी से गरदन पर वार कर घायल कर दिया. घटना 11 […]

पुटकी. मुनीडीह ओपी क्षेत्र के गरभूडीह निवासी जगेश्वर महतो ने अपने पड़ोसी भरत महतो के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. शिकायत में कहा कि वह मुनीडीह बाजार से सब्जी लेकर आ रहा था, तभी भरत गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर टांगी से गरदन पर वार कर घायल कर दिया. घटना 11 जनवरी केशाम की है. पुलिस ने भादवि की धारा 341/ 324/ 504/506 के तहत कांड संख्या 09/2015 दर्ज किया है. पुटकी से स्कूली छात्रा गायब पुटकी. कच्छी बलिहारी से एक सोलह वर्षीय स्कूली छात्रा के गायब होने की लिखित शिकायत परिजन ने पुटकी थाना में लिखित शिकायत की है. छात्रा सोमवार को ट्यूशन पढ़ने की बात कह कर घर से निकली है, फिर वापस घर नहीं लौटी है. ग्रामीणों के वनभोज में पहुंचे मथुरा पुटकी. चिरूडीह में मंगलवार को वनभोज सह ग्रामीण मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने बताया कि चिरूडीह में पिछले 32 वर्षों से मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व बाउड़ी के मौके पर सामाजिक कुरीति जैसे मुरगा लड़ाई, शराब, जुआ व अन्य सामाजिक बुराई के खिलाफ ग्रामीणों की पहल सराहनीय है. वनभोज में रामकुमार सिंह चौधरी, देबु महतो, निरंजन महतो, लक्ष्मण प्रसाद महतो, दुर्गाचरण महतो, विजय महतो, दिनेश महतो, यशवंत सिंह, समर महतो, शैलेंद्र ठाकुर, बिरजू नारायण, गणेश आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें