18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरगोड़ा मैदान में जुटेंगे हजारों पतंग प्रेमी, नमो पतंग उत्सव आज

रांची: अरगोड़ा मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें रांची के हजारों पतंग प्रेमी शामिल होंगे. इस महोत्सव के बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि पतंग सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि उड़ान का भी प्रतीक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

रांची: अरगोड़ा मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें रांची के हजारों पतंग प्रेमी शामिल होंगे. इस महोत्सव के बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि पतंग सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि उड़ान का भी प्रतीक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सांस्कृतिक जागृति के लिए आयोजित हो रहा है. भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पतंग महोत्सव भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास है. हम सभी इस महोत्सव के बहाने न सिर्फ संस्कृति, बल्कि एक समृद्ध राजनीतिक संस्कृति को भी विकसित करने का प्रयास करेंगे. महोत्सव में मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव सहित अन्य को आमंत्रित किया गया है.

गुजरात से आयी पांच हजार पतंग : पतंग महोत्सव के आयोजन से जुड़े संजय सेठ एवं सुनील साहू ने बताया कि गुजरात से पांच हजार पतंगें रांची मंगायी गयी हैं. लौहपुरुष सरदार पटेल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्रों वाली ये पतंगें रांची के पतंग प्रेमियों के बीच नि:शुल्क बांटी गयी हैं. रांची में 20 स्थानों पर महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रविष्टियां भरी जा रही थीं. संजय सेठ ने बताया कि महोत्सव में भाग लेनेवालों को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया है. इनमें सबसे बढ़िया लटाई सजानेवाले तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. सबसे बढ़िया पतंग सजानेवाले तीन प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिये जायेंगे. साथ ही सबसे अच्छा उड़नेवाली तीन पतंगों को भी सम्मानित किया जायेगा. संजय सेठ ने कहा कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति को पुन: स्थापित करने का माध्यम बनेगा, साथ ही इससे कुटीर उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि महोत्सव में मुकुंद नायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे. लगभग दस हजार लोगों के बीच खिचड़ी का भोग बांटा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें