-कर्मचारियों के हित का रखेगी ध्यान – कर्मियों को तीन श्रेणी में रखा जायेगा, उनकी श्रेणी के हिसाब से मिलेगा वेतन वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में डीडीसी व अस्पताल प्रबंधन के साथ हड़ताली कर्मचारियों के साथ दो घंटे की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में तय किया गया कि तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जायेगा. कमेटी सफाई व अन्य आउट सोर्स के तहत कार्य करने वाले कर्मचारियों के हित व समस्या के निदान को मुख्य रूप से ध्यान में रखेगी. तीन सदस्यीय कमेटी में आउट सोर्स के एक प्रतिनिधि, एक एजेंसी के प्रतिनिधि एवं एक अस्पताल प्रबंधन की ओर से चयनित पदाधिकारी को शामिल किया जायेगा. कर्मियों से कहा गया कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी के नाम पर धमकी देने, मान-सम्मान पर ठेस पहुंचाने या अन्य तरह की परेशानी होने पर समिति से शिकायत करें. कर्मियों के अनुसार डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी आश्वासन दिया है कि अन्य तरह की परेशानी होने पर वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं. सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया गया कि भविष्य कभी अस्पताल में रिक्ति होने पर नियुक्ति में इन सफाईकर्मियों को वरीयता दी जायेगी.अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि कर्मियों को तीन श्रेणी में वेतन दिया जायेगा. हालांकि अभी सभी को अकुशल कामगार की श्रेणी में रख कर 186 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ही वेतन दिया जायेगा. इसके बाद कुशल को 224, अति कुशल को 275 रुपये एवं अकुशल को 186 रुपये की दर से वेतन दिये जायेंगे. साथ ही पीएफ फंड में 12 प्रतिशत वेतन से एवं 13 प्रतिशत संबंधित एजेंसी को पैसे देने होंगे. दुर्घटना बीमा के तहत रूपे कार्ड इंश्योरेंस किया जायेगा. इसमें एक लाख दस हजार का बीमा कवर किया जायेगा.
BREAKING NEWS
तीन सदस्यीय कमेटी होगी गठित
-कर्मचारियों के हित का रखेगी ध्यान – कर्मियों को तीन श्रेणी में रखा जायेगा, उनकी श्रेणी के हिसाब से मिलेगा वेतन वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में डीडीसी व अस्पताल प्रबंधन के साथ हड़ताली कर्मचारियों के साथ दो घंटे की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में तय किया गया कि तीन सदस्यीय टीम का गठन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement