बे्रक लाइजन मशीन से करायी जांच – नशे में टंच चालकों को सड़क किनारे कराया उठक-बैठकफोटो- 31 व 32 परिचय – वाहन चालकों का अल्कोहल जांच करते एसएसपी मनु महाराज व पकड़ाये दोषी चालक दरभंगा. पियक्क ड़ चालकों का मंगलवार की शाम एसएसपी मनु महाराज ने जमकर फजीहत की. बे्रक लाइजन (शराब पीने की मात्रा जांच करनेवाली मशीन) शराब पीकर गाड़ी चला रहे ड्राइवरों के मुंह में लगवाकर उन्होंने इसकी जांच करायी. चार जीप चालकों को नशे में धुत्त पाये जाने पर एसएसपी ने उनलोगों को सड़क किनारे कान पकड़कर उठक-बैठक करवा कर भविष्य में नशा कर वाहन नहीं चलाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस दौरान वाहन चेकिंग मेंं करीब एक दर्जन वाहनों से 6 हजार जुर्माना भी वसूला गया. शाम 7 बजे एसएसपी मनु महाराज दोनार चौक के सामने वाहन चालकों की जांच शुरू करने का निर्देश दिया. सड़क के पूर्वी भाग में वे खड़े थे. ट्रैफिक प्रभारी परशुराम प्रसाद एवं अवर निरीक्षक संतोष कुमार बे्रेक लाइजन मशीन लगाकर जीप चालकों की जांच शुरू की. जांच के दौरान चार जीप चालक शराब के नशा में धुत्त पाया गया. एसएसपी के निर्देश पर उन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इसके बाद एसएसपी बेंता चौक की ओर बढ़ गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर दरभंगा जंकशन, बेंता एवं लहेरियासराय में भी यह अभियान चलाया गया.
BREAKING NEWS
एसएसपी ने किया पियक्कड़ चालकों की फजीहत
बे्रक लाइजन मशीन से करायी जांच – नशे में टंच चालकों को सड़क किनारे कराया उठक-बैठकफोटो- 31 व 32 परिचय – वाहन चालकों का अल्कोहल जांच करते एसएसपी मनु महाराज व पकड़ाये दोषी चालक दरभंगा. पियक्क ड़ चालकों का मंगलवार की शाम एसएसपी मनु महाराज ने जमकर फजीहत की. बे्रक लाइजन (शराब पीने की मात्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement