– छात्र समागम के विवि अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, भागलपुर विवि ऑडिटोरियम में मंगलवार को छात्र नेता धर्मराज शर्मा को मार जख्मी कर दिया गया. मामले में जख्मी नेता की ओर से विवि थाने में छात्र समागम के विवि अध्यक्ष सोमू राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. धर्मराज का आरोप है कि ऑडिटोरियम के पास अचानक सोमू और ने हमला कर दिया. उनकी गाल पर घूंसा लगने से खून बहने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही विवि थानेदार समरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. जख्मी छात्र को इलाज के लिए भेजा. हालांकि पुलिस की जांच में घटनास्थल का खुलासा नहीं हुआ. पुलिस ने कथित घटनास्थल यानी ऑडिटोरियम में जाकर मामले की जानकारी ली, लेकिन सभी ने ऐसी किसी मारपीट की घटना से इनकार किया. आरोप निराधार : सोमू आरोपी सोमू ने कहना है कि विवि ऑडिटोरियम दलाल और कर्मचारियों का अड्डा बन गया है. पेंडिंग रिजल्ट को दुरुस्त कराने आने वाले छात्र-छात्राओं से वसूली होती है. मंगलवार को भी ऑडिटोरियम में बैठे दलाल विद्यार्थियों से पैसों की मांग कर रहे थे. इसी दौरान छात्रों में मारपीट हो गयी. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया.
विवि ऑडिटोरियम में छात्र नेता से मारपीट
– छात्र समागम के विवि अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, भागलपुर विवि ऑडिटोरियम में मंगलवार को छात्र नेता धर्मराज शर्मा को मार जख्मी कर दिया गया. मामले में जख्मी नेता की ओर से विवि थाने में छात्र समागम के विवि अध्यक्ष सोमू राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. धर्मराज का आरोप है कि ऑडिटोरियम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement