वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन मंझौल के शताब्दी मैदान में दर्शकों की उमड़ी भीड़मंझौल. शताब्दी मैदान, मंझौल में आयोजित तीन दिवसीय 16वीं बिहार राज्य स्तरीय बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को भी दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान खिलाडि़यों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि मैच में बिहार की 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें 24 टीम बालक एवं 08 बालिकाओं की टीम शामिल है. मैच के दौरान पटना की टीम के खिलाड़ी सैयद आयान ईमाम एवं आकृति सिंह राठौर ने लोगों को हौसला अफजाई करने पर मजबूर कर दिया. पटना का मुकाबला बेगूसराय से हुआ, जिसमें हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, जयमंगला वॉलीबॉल क्लब, मंझौल एवं जिला वॉलीबॉल संघ के आयोजन समिति के सचिव दिवाकर भारती ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के नौजवानों में खेल के प्रति भूख जगने लगी है. ऐतिहासिक शताब्दी मैदान में एक अच्छे स्टेडियम बनाने की मांग भी उठने लगी है. छात्रों में खेल के प्रति ललक बढ़ी है. जरूरत है जनप्रतिनिधियों को इस पिछड़े इलाके के नौजवानों को आगे बढ़ाने की.
बेगूसराय ने पटना को हराया
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन मंझौल के शताब्दी मैदान में दर्शकों की उमड़ी भीड़मंझौल. शताब्दी मैदान, मंझौल में आयोजित तीन दिवसीय 16वीं बिहार राज्य स्तरीय बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को भी दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान खिलाडि़यों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि मैच में बिहार की 32 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement