जमीनी विवाद में भतीजे ने चाची की हत्या व चाचा को किया घायल 13एसआइएम:5- सदर अस्पताल में इलाज कराता घायल.प्रतिनिधि, सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के बराबरपानी पंचायत कोलयादमर गांव में पारिवारिक विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गयी. साथ ही उसके पति को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक बराबरपानी कोलयादमर निवासी वीर सिंह बाघवार सोमवार को अपनी जमीन में लगे पेड़ को काट रहा था. इस क्रम में क्लमेंट बाघवार जो रिश्ते में उसका चाचा है, वहां पहंुचा. उसने उस जमीन पर अपना हक जताते हुए पेड़ काटने से मना किया. इसी को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई. इसके बाद क्लेमेंट बाघवार घर लौट आया. इसके बाद सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे वीर सिंह बाघवार परिवार के अन्य लोगों के साथ क्लेमेंट बाघवार के घर पहुंच कर उस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. उसकी पत्नी 35 वर्षीय फुलमनी बाघवार की जम कर पिटाई की गयी. जिससे फुलमनी बाघवार की मौत हो गयी. वहीं क्लमेंट बाघवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही घायल क्लेमेंट बाघवार को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया. इस मामले में पुलिस ने वीर सिंह बाघवार, संत जुनास बाघवार को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
जमीनी विवाद में भतीजे ने चाची की हत्या व चाचा को किया घायल 13एसआइएम:5- सदर अस्पताल में इलाज कराता घायल.प्रतिनिधि, सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के बराबरपानी पंचायत कोलयादमर गांव में पारिवारिक विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गयी. साथ ही उसके पति को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस संबंध में पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement