7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षर आंचल योजना मेला की खानापूर्ति

कदवा . प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सागरथ में मंगलवार को होनेवाला अक्षर आंचल मेला का आयोजन विफल रहा. जानकारी के अनुसार भारत साक्षर मिशन के तत्वावधान में मंगलवार को संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सागरथ में अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया जाना निर्धारित था. जो संबंधित अधिकारी की उदासीनता के कारण […]

कदवा . प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सागरथ में मंगलवार को होनेवाला अक्षर आंचल मेला का आयोजन विफल रहा. जानकारी के अनुसार भारत साक्षर मिशन के तत्वावधान में मंगलवार को संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सागरथ में अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया जाना निर्धारित था. जो संबंधित अधिकारी की उदासीनता के कारण असफल रहा. मेले में नियमानुसार पंडाल लगा कर प्रचार-प्रसार कर गांव की अक्षर आंचल महिलाओं को इकट्ठा कर खेलकूद एवं विभिन्न तरह की प्रतियोगिता करा कर शिक्षा के प्रति जागरूक करना है. लेकिन, ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया. निर्धारित समय पर पंचायत के मुखिया राजेश लाल, अक्षर आंचल की कुछ महिलाएं सीमा देवी, सरिता देवी, अफशाना खातून, रेणु देवी, सुलेखा खातूद, शीलन देवी, मीरा देवी व ग्रामीण नीरज कुमार, जितेंद्र ठाकुर, महेंद्र विश्वास, विजय ऋषि, अरविंद कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि विद्यालय में मेला स्थल पर पहुंचे. लेकिन, कोई विधि व्यवस्था को न देख लौट निकले. फलस्वरूप मेला का आयोजन विफल रहा. मेला को सफल बनाने के लिए पहुंचे टोला सेवक मुकेश कुमार राय, सनोज राय, शंभु राय, पिंकु राय, जमीलुद्दीन, पुरण राय भी वापस चले गये. पंचायत के मुखिया राजेश लाल ने बताया कि अक्षर आंचल मेला का आयोजन संबंधित अधिकारियों, भारत साक्षर मिशन के सागरथ पंचायत प्रेरक पप्पू राम एवं वरीय प्रेरक नेहा कुमारी आदि की उदासीनता एवं निष्क्रियता की वजह से विफल हो गया, जो दुखद है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेशचंद्र साह ने बताया कि अक्षर आंचल मेला के विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें