15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के बताये मार्ग पर चलें : पारूल सिंह हैरी 1,2,3

श्यामा प्रसाद शिक्षण संस्थान का स्थापना दिवस समारोह आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरखासमहल की शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्यामा प्रसाद शिक्षण संस्था का स्थापना दिवस मंगलवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. मुख्य अतिथि स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पारूल सिंह ने स्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, संस्थान के संस्थापक सचिव स्व देवेंद्र नाथ व स्व बंकिम चंद्र चक्रवर्ती […]

श्यामा प्रसाद शिक्षण संस्थान का स्थापना दिवस समारोह आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरखासमहल की शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्यामा प्रसाद शिक्षण संस्था का स्थापना दिवस मंगलवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. मुख्य अतिथि स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पारूल सिंह ने स्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, संस्थान के संस्थापक सचिव स्व देवेंद्र नाथ व स्व बंकिम चंद्र चक्रवर्ती की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. समारोह में अपने छात्र जीवन की चर्चा करते हुए पारूल सिंह ने कहा कि आज वह जिस ओहदे पर हैं, वह शिक्षकों की बदौलत है. अत: शिक्षकों का आदर व सम्मान करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रमेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने की. सचिव प्रबाल कुमार देव ने स्वागत भाषण किया. इस अवसर पर समिति द्वारा संचालित श्याम प्रसाद स्कूल और श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं वार्षिक परीक्षा में सफल स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. समारोह में समिति के वरीय सदस्य अमिय कुमार बनर्जी, देवल देव, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें