19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायेदारों का वारंट निकाल गिरफ्तार करें : डीसी

पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में डीसी ने दिये कई निर्देशऋण लेने वाले बकायेदारों से सख्ती से पेश आने को कहा13 गुम 25 में पदाधिकारियों से बैठक करते डीसीप्रतिनिधि, गुमलासमाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय कक्ष में डीसी गौरीशंकर मिंज की अध्यक्षता में राजस्व वसूली को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि गुमला […]

पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में डीसी ने दिये कई निर्देशऋण लेने वाले बकायेदारों से सख्ती से पेश आने को कहा13 गुम 25 में पदाधिकारियों से बैठक करते डीसीप्रतिनिधि, गुमलासमाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय कक्ष में डीसी गौरीशंकर मिंज की अध्यक्षता में राजस्व वसूली को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि गुमला जिला के विभिन्न बैंकों से व्यवसायी व माफिया ऋण के रूप में मोटी राशि लेकर वापस नहीं कर रहे हैं. क्योंकि ऋण लेने वालों को कई बार नोटिस भेजा गया है. इसके बाद भी वे ऋण की राशि वापस नहीं कर रहे हैं. इस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने ऋण लेकर राशि वापस नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि या तो वसूली पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है या बकायेदार ऋण की राशि को हड़पने के फिराक में हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी बकायेदारों की एक सूची बनाकर पुन: एक बार नोटिस दें. इसके बाद भी यदि बकायेदार ऋण की राशि वापस नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करें. उनके खिलाफ वारंट निकाल शीघ्र गिरफ्तार करें. बैठक में एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, एसी चितरंजन कुमार, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, डीसीएलआर अनूप किशोर शरण सहित गुमला जिला के सभी प्रखंडों के सीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें