21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 19 तक पीजी थर्ड सेमेस्टर में होगा नामांकन

फोटो :: विवि का लोगो- चंदा को लेकर कैंपस में संघर्ष के कारण दर्जनों छात्र नहीं करा पाये थे नामांकन- छात्रों की मांग पर बढ़ी तिथि- परीक्षा फॉर्म भरने का सिलसिला भी है जारी मुजफ्फरपुर. विवि प्रशासन ने पीजी थर्ड सेमेस्टर में नामांकन की तिथि बढ़ा दी है. सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं […]

फोटो :: विवि का लोगो- चंदा को लेकर कैंपस में संघर्ष के कारण दर्जनों छात्र नहीं करा पाये थे नामांकन- छात्रों की मांग पर बढ़ी तिथि- परीक्षा फॉर्म भरने का सिलसिला भी है जारी मुजफ्फरपुर. विवि प्रशासन ने पीजी थर्ड सेमेस्टर में नामांकन की तिथि बढ़ा दी है. सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं 19 जनवरी तक संबंधित विभागों व कॉलेजों में नामांकन ले सकेंगे. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार सिंह ने दी. पहले थर्ड सेमेस्टर में नामांकन के लिए तिथि आठ से दस जनवरी निर्धारित थी, लेकिन नौ जनवरी को चंदा को लेकर कैंपस में हुए संघर्ष के कारण व्याप्त तनाव के कारण विवि के पीजी विभागों व एलएस कॉलेज के दर्जनों छात्र नामांकन से वंचित रह गये थे. सोमवार को छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने विवि प्रशासन से मिल कर नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया. इधर, थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के फॉर्म भरने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि नामांकन की तिथि भले ही बढ़ा दी गयी है, लेकिन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. छात्र बिना विलंब शुल्क के 20 जनवरी तक फॉर्म भर सकेंगे. वहीं 21 से 28 जनवरी तक दो सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म स्वीकार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें