17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर लदा टैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार

13 लेट-6- जब्त ट्रैक्टरलातेहार. वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने सूचना के आधार पर लातेहार वन क्षेत्र के औरेया जंगल से अवैध पत्थर व छर्री लदा ट्रैक्टर जब्त किया. उन्हें सूचना मिली थी कि ओरैया जंगल में अवैध रूप से उत्खनन किये गये पत्थर एवं छर्रियों का भंडारण किया गया है. इसी सूचना पर डीएफओ […]

13 लेट-6- जब्त ट्रैक्टरलातेहार. वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने सूचना के आधार पर लातेहार वन क्षेत्र के औरेया जंगल से अवैध पत्थर व छर्री लदा ट्रैक्टर जब्त किया. उन्हें सूचना मिली थी कि ओरैया जंगल में अवैध रूप से उत्खनन किये गये पत्थर एवं छर्रियों का भंडारण किया गया है. इसी सूचना पर डीएफओ ने एक टीम गठित की. टीम में एसीएफ मदनजीत सिंह, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मदनमोहन राम, वनपाल गिरवर शुक्ला, विजय कुमार दुबे व वन रक्षी राजेंद्र प्रजापति शामिल थे. टीम के उक्त स्थान पर पहुंचते ही ट्रैक्टर चालक भाग निकला. लेकिन ट्रैक्टर मालिक के भाई विमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रैक्टर नरेशगढ़ के नंदकिशोर सिंह की है. ट्रैक्टर पर नंबर अंकित नहीं है.कई जगहों पर छर्री व मेटल का भंडारणऔरेया जंगल में कई स्थानों पर पत्थर का अवैध उत्खनन कर छर्री व मेटल बना कर भंडारण किया गया है. इनका उपयोग सड़क योजनाओं में किया जाता है. जानकारी के अनुसार इन छर्री व मेटल का उपयोग सरयू एक्शन प्लान के तहत लातेहार से गारू तक बन रही सड़क में भी किया जा रहा है. इस संबंध में प्रभात खबर में भी खबर प्रकाशित की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें