फोटो संख्या : 2 प्रतिनिधि, रोसड़ामकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजारों में खरीदारी जोरों पर है. लोग चूड़ा, दही, लाई, तिलवा आदि की व्यवस्था में लगे हंै. एक तरफ सुधा दूध की बुकिंग लोग करा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पांचूपुर स्थित चूड़ा मिल से मुड़ही एवं चूड़ा खरीदने को लेकर काफी संख्या में भीड़ जुट रही है. चूड़ा मिल के मालिक नंद कुमार महतो ने बताया की मकर संक्रांति में करीब 600 क्विंटल चूड़ा एवं मुड़ही के बिक्री होने का अनुमान है. इसमंे करीब 3 लाख रुपये की बिक्री होने की बात बतायी. इसी तरह सिनेमा चौक स्थित तिलकुट भंडार में 5 प्रकार के तिलकुट बनाये गये हंै. जो 180 से 250 रुपये प्रति किलो तक का है. तिलकुट दुकानदार अयोध्या प्रसाद गुप्ता ने बताया की इस बार 15 क्विंटल तिलकुट बिक्री का अनुमान है. सामानों का मूल्य एक नजर में चूड़ा कतरनी उजला : 25 रुपये प्रति किलोबरोबर लाल : 24 रुपये प्रति किलोभुजा हुआ चूड़ा : 30 रुपये प्रति किलोमोटा चूड़ा : 20 रुपये प्रति किलोमुड़ही छोटा दाना : 30 रुपये प्रति किलोमुड़ही बड़ा दाना : 35 रुपये प्रति किलोगुड़ देशी : 32 रुपये प्रति किलोगुड़ खजुरिया : 36रुपये प्रति किलोतिलकुट का भावखोआ वाला तिलकुट : 250 रुपये प्रति किलोहलका : 200 रुपये प्रति किलोकाजू वाला तिलकुट : 200 रुपये प्रति किलोगुड़ वाला तिलकुट : 200 रुपये प्रति किलोसामान्य तिलकुट : 180 रुपये प्रति किलो
BREAKING NEWS
Advertisement
मकर संक्रांति को ले बाजार की बढ़ी रौनक
फोटो संख्या : 2 प्रतिनिधि, रोसड़ामकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजारों में खरीदारी जोरों पर है. लोग चूड़ा, दही, लाई, तिलवा आदि की व्यवस्था में लगे हंै. एक तरफ सुधा दूध की बुकिंग लोग करा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पांचूपुर स्थित चूड़ा मिल से मुड़ही एवं चूड़ा खरीदने को लेकर काफी संख्या में भीड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement