13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें विश्व कप 2015 में भाग लेने वाली सभी 14 टीमों को

14 फरवरी से क्रिकेट विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का इंतजार प्रत्‍येक टीम को रहता है. देश-दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भी इस दिन का इंतजार रहता है. इस बार का हाइवोल्‍टेज मुकाबला 15 फरवरी को होने वाला है जब दो चीर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान के […]

14 फरवरी से क्रिकेट विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का इंतजार प्रत्‍येक टीम को रहता है. देश-दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भी इस दिन का इंतजार रहता है. इस बार का हाइवोल्‍टेज मुकाबला 15 फरवरी को होने वाला है जब दो चीर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला होगा.

ज्ञात हो कि दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए सारे टीकट बिक चुके हैं. ऐसा अनुमान है कि इस बार रिकार्ड तोड़ लोग इस मैच का आनंद लेने वाले हैं. तो आप सब अभी से दिल थाम कर तैयार हो जाऐं विश्व कप के लिए.

विश्व कप 2015 की टीमें इस प्रकार हैं

पूल – ए (ऑस्‍ट्रेलिया,न्‍यूजीलैंड,बांग्‍लादेश,श्रीलंका,अफगानिस्‍तान,स्कॉटलैंड,इंग्‍लैंड)

पूल – बी (भारत,पाकिस्‍तान,जिम्‍बाब्‍वे,दक्षिण अफ्रीका,वेस्‍टइंडीज,आयरलैंड,संयुक्त अरब अमीरात)

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार :-

एबी डिविलियर्स ( कप्तान ), हाशिम अमला ( उप कप्तान ), काइल एबट, फरहान बेहारडीन, क्विंटन डिकाक, जे पी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, वायने पर्नेल, एरोन फैंगिसो, वर्नोन फिलैंडर, रिली रोसो और डेल स्टेन.

श्रीलंका की विश्व कप टीम इस प्रकार

एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, लाहिरु तिरिमाने, दिनेश चंदीमल, जीवन मेंडिस, तिसारा परेरा, सुरंगा लखमल, लेसिथ मालिंगा

पाकिस्‍तान टीम इस प्रकार –

मिसबाह उल हक (कप्तान), मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, यूनिस खान, हैरिस सोहेल, उमर अकमल, सोहेब मकसूद, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, सोहेल खान, वहाब रियाज, अहसान आदिल और यासिर शाह.

भारत की टीम इस प्रकार

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव.

बांग्‍लादेश की टीम इस प्रकार

मशरफे मुर्तजा (कप्तान),शाकिब अल हसन (उप कप्तान),तमीम इकबाल, अनामुलहक, मोइनुल हक, महमूदउल्लाह रियाज,मुश्फिकर रहीम (विकेटकीपर),नासिर हुसैन, तैजुल इस्लाम, तश्कीन अहमद,अल-अमीन हुसैन, रुबेल हुसैन,सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, सनी अराफात.

ऑस्‍ट्रेलिया टीम इस प्रकार है

माइकल क्लार्क (कप्तान), जार्ज बैली (उप कप्तान), पैट कमिंस, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, ब्रैड हैडिन, जोश हेजलवुड, मिशेल जानसन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर और शेन वाटसन.

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार

ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, टाम लैथम, मिशेल मैकलेनाघन, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, एडम मिल्ने, ल्यूक रोंची, टिम साउथी, रोस टेलर, डेनियल विटोरी और केन विलियमसन.

वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार

जेसन होल्डर (कप्‍तान) , सुलेमान बेन, डैरेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, शेल्डन कौट्रेल, क्रिस गेल, सुनील नारायण, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), केमार रोच, आंद्रे रसेल, डैरेन सैमी, र्मलोन सैमुएल्स, लेन्डी सिमन्स, ड्वेन स्मिथ, जीरोम टेलर.

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार

मार्गन ( कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, आइन बैल, रोवि बोपरा, स्टूअर्ट ब्रोड, जोस बटलर, स्टीवेन फिन, ऐल्क्स हेल्स, च्रीश जार्डन, जो रूट, जेम्स टेलर, जेम्स थ्रेडवेल, चीरिश वोक्स

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार

मोहम्मद नवी( कप्तान), नवराज मंगल, असगर स्टानी काजी, सैमुल्लाह शेनवारी, अफसर जजाई, नजबुल्लाह डार्डन, नसीर जमाल, मिरवइस अशरफ, गुलाबदीन नईब, हमीद हासन, सपूर जार्डन, दाउलत जार्डन, अफताब आलम, जावेद अहमदी, उसमान गनी.

जिम्बाब्वे की टीम इस प्रकार

एल्टन चिगूमंबरा (कप्तान), सिकंदर रजा, रेगिस चकोबा, तेंदाई चेतारा, चामू , क्रेग एरिवन, तफद कौमून गोजी, हैमिल्टन , स्टुअर्ट , सोलोमन मायर, तवंदा मुपरिवा, पनयनगरा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), उत्सेया, शॉन विलियम्स.

स्कॉटलैंड की टीम इस प्रकार

प्रिस्टन मोमसेन( कप्तान), केली कोटजार, रिक्की बेरिंगटन, कोलेमैन, मैथ्यू क्रास, जोशू दवे, इवांस, हामिश गार्डिनर, माजिद हक, माइकल लीस्क, मैट मतान, काल्म मैकलीओड, शफयान शरीफ, रॉबर्ड टेलर, आइन वार्डला.

आयरलैंड की टीम इस प्रकार

विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), एंड्रयू , पीटर चेस, एलेक्स कुसाक, जॉर्ज , एड जॉयस, एंड्रयू , जॉन मूनी, टिम , केविन ओ ब्रायन, नियाल ओ ब्रायन (विकेटकीपर), पॉल स्टर्लिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन, गैरी विल्सन, क्रेग यंग.

संयुक्त अरब अमीरात की टीम प्रकार

मोहम्मद ताकीर (कप्तान), खुर्रम खान (उपकप्तान), स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), सकलैन हैदर, अमजद जावेद, शिमन अनवर, अमजद अली, नासिर अजीज, रोहन मुस्तफा, मंजुला , एंड्री , फहद अल हाशमी, मोहम्मद नवीद, कामरान शहजाद, कृष्णा कराटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें