Advertisement
शिविर में बांटे 10.25 करोड़ रुपये के कर्ज
सासाराम (ग्रामीण) : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा स्थानीय मल्टी परपस हॉल में मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपविकास आयुक्त हाशिम खां व बैंक चेयरमैन एके भाटिया ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में 1740 लाभुकों के बीच 10.25 करोड़ रुपये के कर्ज बांटे गये. अध्यक्ष श्री भाटिया ने कहा […]
सासाराम (ग्रामीण) : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा स्थानीय मल्टी परपस हॉल में मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपविकास आयुक्त हाशिम खां व बैंक चेयरमैन एके भाटिया ने संयुक्त रूप से किया.
शिविर में 1740 लाभुकों के बीच 10.25 करोड़ रुपये के कर्ज बांटे गये. अध्यक्ष श्री भाटिया ने कहा कि विकास के प्रति बैंक संकल्पित है. 72 हजार लोगों को जन-धन के खाते खोले गये हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष तीन और नयी शाखाएं रोहतास जिले में खोली जायेगी व शिक्षा ऋण, गृह ऋण व केसीसी लोन को सुगमता पूर्वक स्वीकृत करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि ब्याज भी 10 प्रतिशत है जो अन्य बैंकों से कम है. इनमें कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं है. इस अवसर पर एसडीओ नलिन कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक मुकेश जैन व क्षेत्रीय अधिकारी बीएन तिवारी जीविका के पुष्पेंद्र तिवारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement