Advertisement
नप कर्मियों ने इओ को घेरा
समस्तीपुर : नगर परिषद के आंदोलित कर्मचारियों ने सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद के आवास का घेराव किया. इस दौरान कर्मचारियों ने नगर परिषद प्रशासन के क्रिया कलापों के विरुद्ध जम कर नारेबाजी कर रोष का इजहार किया. बाद में कर्मचारी समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर भी नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना […]
समस्तीपुर : नगर परिषद के आंदोलित कर्मचारियों ने सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद के आवास का घेराव किया. इस दौरान कर्मचारियों ने नगर परिषद प्रशासन के क्रिया कलापों के विरुद्ध जम कर नारेबाजी कर रोष का इजहार किया.
बाद में कर्मचारी समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर भी नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना था कि बार बार अनुरोध के बावजूद नगर परिषद योजना का ध्यान मांगों की ओर आकृष्ट नहीं हो रहा है. इसके कारण उनकी समस्या वर्षो से बनी हुई है. इसके कारण कर्मचारियों को बार बार आंदोलन की राह धरनी पड़ रही है.
इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बनाया गया है. कर्मचारी नेताओं ने साफ शब्दों में एलान किया कि जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जायेगा तब तक नगर परिषद में ताला लटका रहेगा. मौके पर भूपेंद्र चौधरी, गणोश कुमार ठाकुर, मो. अली शेर, दिलीप राम आदि थे. इनकी प्रमुख मांगों में लंबित वेतन का भुगतान, भविष्य निधि राशि आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement